नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन|नेशनल करियर सर्विस |नेशनल करियर सर्विस जॉब्स|national career service portal registration|national career service|NCA|www.ncs.gov.in
प्यारे दोस्तों आप सभी को जानकर खुशी होगी कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने का फैसला किया है सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा|इस पोर्टल का उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रो की सूचना को एक्सचेंज करना होगा।
उम्मीदवार जो रोजगार / नौकरी की तलाश कर रही है |इस पोर्टल के माध्यम से उसे इस पोर्टल पर रजिस्टर करने की जरूरत है।
राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल क्या है हम इसमें किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए पात्रता क्या होगी क्या आवेदन करना आसान होगा तो घबराने की जरूरत नहीं है आपको किस आर्टिकल में नेशनल करियर सर्विस की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप इतने ऑनलाइन आवेदन कर सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें और आपको इसमें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े|
एनसीएस एक साथ लाता है –
- कैरियर केंद्र
- पंजीकृत नौकरी आवेदक
- कैरियर काउंसलर से कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करें
- कैरियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ कौशल प्रदाता
- नियोक्ता पंजीकरण
चाहे आपको नौकरी की तलाश हो या अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी की, आप करियर संबंधी सलाह देते हों या किसी विशेष व्यवसाय की ट्रेनिंग – अब और कहीं नहीं भटकना। रजिस्टर करें एन.सी.एस. पर और पाएं अपनी मंजि़ल ।
पोर्टल पर जारी निम्न सुविधाएँ –
- नौकरी आवेदक
- नियोक्ता
- स्थानीय सेवा प्रदाता
- करियर केंद्र
- सलाहकार
- ट्रेनिंग संस्थान
- प्लेसमेंट संगठन
- सरकारी विभाग
- रिपोर्ट व दस्तावेज
रोजगार एक्सचेंज में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा। वहीं पोर्टल पर रोजगार देने वाली करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री में किया जा सकेगा। लेकिन इस पोर्टल का गलत इस्तेमाल न हो इसे रोकने के लिए नौकरी तलाशने वालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।नौकरी चाहने वालों के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा होंगे।
नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन कर्ता को नेशनल करियर सर्विस में नौकरी पाने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- “रजिस्टर नए उपयोगकर्ता” या “नया उपयोगकर्ता/ सिग्न अप” करें।
- “पंजीकरण प्रकार” का चयन करें।
- अब आवेदक को पंजीकरण-पत्र में सभी जानकारियों का उल्लेख करना होगा।
- नेशनल करियर सर्विस में नौकरी ढूंढने के लिए आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी भरनी होगी|
NOTE
कृपया ध्यान दें कि एन.सी.एस पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
दोस्तों यदि NCA से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं |तो कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब दूंगी कृपया कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले|