mukhyamantri yuva contractor yojana (for engineers) in hindi|मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना 2018|मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना एप्लीकेशन फॉर्म|yuva engineer contractor yojana
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर हर सरकारी होते हैं की जानकारी देने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि आप हमारी वेबसाइट से सरकार की तरफ से चल रही सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें
दोस्तों आज मैं आपके लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से चल रही मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना के बारे में बताएंगे हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप इस योजना का पूरा लाभ किस प्रकार से ले सकते हैं तथा इस योजना में किस प्रकार के पंजीकरण करवा सकते हैं दोस्तों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे इस आर्टिकल को पूरा एंड तक ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें|
मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना क्या है?
दोस्तों अभी आप सभी सोच रहे होंगे कि मुख्यमंत्री कॉन्ट्रैक्टर योजना क्या है दोस्तों हम आपको इसके बारे में बताते हैं!!!!!!!!!!!
- प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों में योगदान के लिये प्रदेश के युवा अभियंताओं को कान्ट्रेक्टर के रूप में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजना” तैयार की गई है।
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 16 जनवरी, 2013 को युवा पंचायत में की गई घोषणा के अनुपालन में 14 अगस्त 2013 को मंत्रि-परिषद् ने योजना को मंजूरी दी।
- योजना के क्रियान्वयन के लिये लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
- योजना में किसी भी संकाय के इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी 500 युवा अभियंता को 6 माह का प्रशिक्षण (इन्टर्नशिप) दिया जायेगा।
- प्रारंभिक वर्ष में प्रायोगिक तौर पर 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।
- आगामी वर्षों में लक्ष्य और उपलब्धि का पुनरावलोकन कर लक्ष्य प्रतिवर्ष निर्धारित किया जायेगा।
- प्रशिक्षण की छह माह की अवधि को तीन भाग में विभाजित किया गया है।
- इसमें दो माह एकेडेमिक ट्रेनिंग दी जायेगी।
- कार्यालयीन ज्ञान तथा विभाग के संबंध में जानकारी के लिये एक माह और मैदानी प्रशिक्षण तीन माह का होगा।
मुख्यमंत्री युवा कांट्रेक्टर योजना के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना ।
- किसी भी इंजीनियरिंग संकाय में स्नातक (डिग्री) परीक्षा उतीर्ण ।
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की दिनांक से इंजीनियरिंग परीक्षा उतीर्ण की मार्कशीट (8th सेमेस्टर) ३ वर्ष से अधिक से पूर्व की न हो ।
- पूर्व मैं प्रशिक्षण ले चुके आवेदक, पुनः आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे |
- आवेदक डिग्री करने के 3 वर्ष के अंदर ही आवेदन कर सकता है।
- आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रशिक्षु का चयन लॉटरी द्वारा किया जा सकेगा।
- प्रशिक्षुओं के चयन में राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा भर्ती नियमों में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला वर्ग के लिये निर्धारित आरक्षण कोटे का पालन किया जायेगा।
- प्रशिक्षण अवधि में स्नातक अभियंता को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।
- मैदानी प्रशिक्षण के समय मैदानी भत्ते के रूप में 2000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त दिया जायेगा।
- योजना में प्रशिक्षित युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर को निविदा शर्तों में प्रावधान अनुसार उप ठेके (सब लेट्टिंग) के माध्यम से प्रतिष्ठित ठेकेदारों से भी जोड़ा जायेगा।
- प्राप्त अनुभव से युवा आगामी ठेके ले सकेंगे।
प्रशिक्षण के बाद युवा इंजीनियरों को राज्य शासन की केन्द्रीयकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत ‘सी’ श्रेणी में पंजीकृत किया जा सकेगा, लेकिन मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत) विनियमन 1960 की पूर्ति के लिये विद्युत वितरण, ट्रांसमिशन और उत्पादन से संबंधित कार्यों के लिये ठेकेदारों को ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी के विद्युत लायसेंस धारक होने की आवश्यकता यथावत बनी रहेगी। योजना में प्रशिक्षित इंजीनियर मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 25 लाख रुपये तक ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
[pdf-embedder url=”https://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2018/06/fds.pdf”]
मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर योजना के लिए जरूरी कागजात
- पैन कार्ड की कॉपी|
- सर्टिफिकेट की कॉपी|
- 10 rupees के शपथ पत्र चरित्र प्रमाण पत्र|
- चरित्र प्रमाण पत्र|
- यदि कंपनी है तो कंपनी का पंजीकरण पत्र|
- विद्युत श्रेणी में भी पंजीकरण चाहते हैं ,तो मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी विद्युत लाइसेंस की कॉपी|
- प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र|
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर फार्म भरने से पहले मुख्य निर्देश को पढ़ ले
[pdf-embedder url=”https://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2018/06/Registration-Guidlines_2.pdf”]
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर पंजीकरण
- इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- लिंक को क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक फार्म दिखाई देगा|
- फार्म को भरने पर 500 की फीस देकर आप आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं|
- अब आपको जो भी दस्तावेज बताए गए हैं उन सबको अपलोड करें |
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें|
दोस्तों यदि आप मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!