मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना| MP Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना|मुख्यमंत्री कन्यादान योजना|Madhya Pradesh Mukhyamantri Kanya Vivah  Yojana In Hindi|

प्यारे मध्य प्रदेश के लोगों आप सभी को यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता होगी मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आरंभ किया है जिसके अंतर्गत गरीब लड़कियों का विवाह करवाया जाएगा| मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर यह योजना शुरू की गई है। गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा परिवारों को उनकी बेटियों/विधवाओं/तलाकशुदाओं की शादी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना, इस योजना का उद्देश्य है। इस योजना के तहत, घर की चीजें और सामूहिक विवाह खर्च के लिए 15,000 रुपए की सहायता दी जाती है। लड़की के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने की शर्त के साथ सामूहिक विवाह में यह सहायता दी जाती है।

एमपी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना| Mp kanya vivah yojana

 मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिये आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 में मुखयमंत्री कन्‍या विवाह योजना के नाम से प्रारम्भ की गई हैा

मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीब, जरुरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की निर्धन एवं श्रमिक संवर्ग की योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह योग्य कन्या/ विधवा/ परित्यक्तता के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

MP मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ

  1. गरीब लड़कियों को विवाह में सहायता प्रदान की जाएगी
  2. लड़कियों के मां बाप पर खर्च नहीं होगा
  3. इसे लड़कियों की संख्या में भी बढ़ावा होगा नहीं तो लोग लड़की के विवाह में खर्चा होने के कारण उन्हें पैदा नहीं करते हैं
  4. कन्याओं की गृहस्थी की स्थापना हेतु रूपये 16,000/-कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिये 5 वर्ष के लिये रूपये 6,000/- की सावधी जमा एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले निकाय यथा नगरीय निकाय,ग्रामीण निकाय को विवाह आयोजन की प्रतिपूर्ति के लिये रूपये 3,000/- कुल रूपये 25,000/-हजार दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पात्रता

  1. कन्या/कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो।
  2.  कन्या के लिए १८ वर्ष तथा पुरुष के लिए २१ वर्ष की आयु पूर्ण हो गई हों।
  3.  कन्या/कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हों/या जरुरतमंद हों।
  4. समग्र पोर्टल पर नाम अंकित हो

उपलब्धि के आंकड़े

S.No Year Allotment Expenditure No. of Beneficiary
1 2006-2007 1000.00 1327.00 13498
2 2007-2008 1920.00 1362.00 33321
3 2008-2009 2618.00 4329.00 43737
4 2009-2010 2500.00 2485.00 19597
5 2010-2011 3801.00 3964.70 39647
6 2011-2012 4201.00 4156.40 36651
7 2012-2013 6787.80 6787.80 45252
8 2013-2014 12592.00 10452.22 59893

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जरूरी कागजात

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर कार्ड
  3. इनकम सर्टिफिकेट
  4. मध्य प्रदेश का  बोनाफाइड
  5. S.No Document Type Document Tile Uploaded Date View Document
    1 Circulars मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना/निकाह योजना के अंर्तगत सहायता राशि में व़द्धि 07/05/2014
    2 Order मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में । 16/05/2014
    3 Circulars मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना/निकाय योजना के अंतर्गत सहायता राशि युक्तियुक्‍तकरण के संबंध में। 21/01/2015
    4 Application Form   22/01/2015
    5 Application Form आवेदन पत्र Application Form 22/01/2015
    6 Circulars मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना का नाम संशोधन कर ” मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना” किये जाने के संबं 06/11/2015
    7 Circulars मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के संबंध में। 25/01/2017
    8 Circulars मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना में कन्‍याओं को अतिरिक्‍त रूप से स्‍मार्ट फोन देने बाबत। 04/07/2017

मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  1. यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें 
  2. यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखाई देगा
  3. यह फॉर्म मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का होगा
  4. इस फोन को ध्यानपूर्वक पढ़ें भरें
  5.  सबमिट बटन पर क्लिक करें
  6. आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा

मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

 CLICK HERE : file:///C:/Users/admin/Downloads/Order__31.pdf

CLICK HERE: http://www.mp.gov.in/impschemes

दोस्तों आपको मुख्यमंत्री कन्या दान योजना किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Latest Updates

New Posts

दोस्तों Hindiyojana.in सरकारी योजना की सबसे पुरानी वेबसाइट है।  शुरू से ही हमारा मकसद सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा है।  आगे भी हम इसी तरह आपको सबसे सटीक और सबसे तेज़ नयी सरकारी योजनाओं की जानकारी और पुरानी स्कीम्स के नए अपडेट देते रहेंगे।  

हर आर्टिकल में हम आपको जानकारी के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी देते हैं।  आपसे आग्रह है के उन लिंक्स का प्रयोग करके आपके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी को डबल चेक कर लें।

 

Subscription Form (#3)

Share:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Subscription Form After Posts

Kindly Follow us on Social Media