जन धन खाता पहली किश्त | Mahila Jan Dhan Account Holder 500 Rs. (Per Month for 3 Month) Scheme Details, कोरोना संकट में मिल रहे हैं जन धन खाते में प्रतिमाह रुपये पांचसौ, जानिए किस दिन कौन निकाल सकता है बैंक से रकम
कोरोना संकट में महिला जनधन खाताधारियों को मिलेंगे ₹ 500 प्रतिमाह तीन महीने के लिए, पांच सौ रुपये की पहली किश्त जारी
कोरोना से लड़ने के लिए महिलाओं को आर्थिक सहायता के वादे को, केंद्र सरकार ने पूरा करना शुरू कर दिया है। कोविड 19 के दौरान हुए लॉकाडाउन में देश के गरीबों की सहायता के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ के आर्थिक बजट बनाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत जिन भी गरीब महिलाओं ने खाता खुलवााया था, उनके अकाउंट में अगले तीन महीने यानी जून तक 500-500 रूपए की मासिक किस्त जमा करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें – जन धन योजना अकाउंट ऑनलाइन अप्लाई
अब इस योजना की तरफ केंद्र सरकार द्वारा पहला कदम बढ़ा दिया गया है। बीते शनिवार यानी 4 अप्रैल 2021 को 4.7 करोड़ गरीब महिलाओं के खाते में कुल 30000 करोड़ रूपए जमा करा दिए गए हैं। अब वह अपने जन धन खाते से पहली किस्त यानी 500 रूपए निकाल सकती हैं। लेकिन सरकार द्वारा पैसा निकालने और खातों में डलवाने का अलग पैटर्न बनाया है। इसलिए बैंक जा कर कतारों में लगने से बेहतर है कि हमारे इस लेख के जरिए पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें। PMJDY में गरीब महिलाएं कब और कैसे आए हुए पैसों को निकाल सकती हैं जानिए……..
PMJDY महिला जन धन योजना 500 रुपये योजना | Mahila Jan Dhan Account Rs. 500 Per Month Scheme in Hindi
आपको बता दें कि जनधन योजना की शुरूआत 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहले कार्यकाल में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य हर गरीब के पास बैंकिंग सुविधाएं पंहुचे यह था। PMJDY के द्वारा खोले गए खातों में 20 करोड़ महिलाएं भी शामिल थी। इन्ही महिलाओं की सूची के माध्यम से ही सरकार जरूरतमंद महिलाओं के खाते में तीन महीनों में 500-500 रूपए, यानी कुल 1500 रूपए की आर्थिक मदद पंहुचाएगी । अब सरकार ने महिलाओं के खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया है।
वित्त मंत्रालय ने बनाया पैसा निकालने का खास पैटर्न | जन धन अकाउंट नंबर से जानें किस दिन निकलवा पाएंगे पैसे
सभी को कोविड19 से बचाने के लिए, पैसा निकालने के पैटर्न पर खास काम किया गया है। इस पैटर्न के तैहत खाता धारकों की अकाउंट की आखिरी संख्या के आधार पर निकासी की तारीख तय की गई है, ताकि बैंकों में बेवजह भीड़ न बढ़े और लोग आसानी से यह पैसा निकाल सकें। साथ ही वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट को घर घर जा कर पैसा पंहुचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
बैंकों ने भी की अपनी तरफ से तैयारी
देश के विभिन्न बैंकों ने लोगों को पैसा निकालने की तारीख बताने के लिए मैसेज का सहारा लिया है। यानी कुछ बैंक ऐसा भी कर रहे हैं कि लाभार्थियों के अकाउंट की आखिरी संख्यां देख कर उन्हे पैसे निकालने की तारीख के मैसेज कर रहे हैं। इससे जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है उन्हे काफी मदद मिलेगी। साथ ही बैंकों में कैश की समस्या पैदा न हो इसके लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। वंही बैंकों की तरफ से यह भी गुजारिश की गई है कि 2000 से कम पैसा निकालने के लिए केवल ATM का प्रयोग करें जिससे बैंकों में भीड़ न लगे।
हालांकि जनधन योजना में खोले गए खातों में ऐसी बहतु सी बुजुर्ग मिहलाएं है जिनके पास ATM नहीं है, ऐसी महिलाओं तक आसानी से योजना का लाभ पंहुचे इस बात का ध्यान भी बखूबी रखा जा रहा है।
महिला जन धन योजना रुपये 500 योजना- खाता संख्या के हिसाब से इस दिन निकाल पाएंगे पैसे
अब अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको पहले इसके लिए अपने खाते की आखिरी संख्या को देखना होगा और यह मैच करना होगा कि आपकी खाता संख्या किस तारीख पर आ रही है। जिन्हे इस पैसे को निकालने की ज्यादा जरूरत है, उन्हे 3-9 (अप्रैल 2021) तारीख के बीच का समय दिया गया है। वंही 9 के बाद कोई भी महिला बैंक जा कर पैसा निकाल सकती है।
ध्यान रहे कि यह तारीख बैंकों से पैसा निकालने की है, जबकि आप एटिएम के माध्यम से पैसा कभी भी निकाल सकते हैं। पैसा खाते में आया है या नहीं इसे भी आप ATM या फोन पर दिए जाने वाले बैंक अलर्ट के मैसेज के जरिए देख सकते हैं।
- जिन खाता धारकों के अकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 0 या 1 है, वे राशि 3 अप्रैल को निकाल सकेंगे।
- जिनकेअकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 2 या 3 है, उसमें से राशि 4 अप्रैल को निकाल सकेंगे
- अकाउंटनंबर की आखिरी संख्या 4 या 5 है, उसमें से राशि 7 अप्रैल को निकाली जा सकती है
- 6 या7 पर खत्म होने वाले अकाउंट नंबर में राशि 8 अप्रैल और 8 या 9 की स्थिति में 9 अप्रैल को राशि निकाली जा सकती है
HINDIYOJANA का संदेश
अब एक छोटा सा संदेश HINDIYOJANA की तरफ से भी कृप्या जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं, अगर जरूरत नहीं है तो घर पर रहें। हमारे इस लेख से आप प्रक्रिया तो समझ गए होंगे, लेकिन एक बात यह भी समझनी होगी की सरकार और जरूरी सुविधा मुहैया कराने वाले लोग हमारे लिए काम कर रहे हैं, ताकि हम सुरक्षित रहें।
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
महिला जन धन खातों में अगले तीन महीनों के लिए रुपये पांच सौ क्यों डाले जा रहे हैं?
कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जन धन महिला खाताधारियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है | कुल पंद्रहसौ रुपये तीन किश्तों में मिलेंगे |
लॉकडाउन के दौरान खाते में आई राशि को बैंक से कब निकलवायें?
इस समस्या से निपटने के लिए सरकार और बैंको ने मिल कर तैयारी की है | अकाउंट नंबर के हिसाब से बताया गया है के किस दिन कौन से अकाउंट नंबर वाला बैंक जा पायेगा | विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़ें|
इस योजना के तहत केवल पांचसौ रुपये ही मिलेंगे?
जी नहीं ! कुल मिलाकर पंद्रहसौ रुपये दिए जाएंगे जो तीन किश्तों में मिलेंगे | प्रतिमाह रुपये पांचसौ अगले तीन महीने के लिए मिलेंगे
यह भी पढ़ें :