मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना|मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन|Madhya Pradesh Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension|Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension Yojana in Hindi
प्यारे मध्य प्रदेश वासियों आप सभी के लिए खुशखबरी का मौका है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का उद्घाटन किया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जिन भी माता-पिता की केवल एक बेटी है और बेटा नहीं है उन को 500 प्रतिमाह दिए जाएंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को ऊपर उठाना है |क्योंकि सरकार का मानना है अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है इस योजना में केवल 60 वर्ष से ऊपर के अभिभावक ही होंगे|
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन |Madhya Pradesh Mukhyamantri Kanya Abhibhavak Pension
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या होगी इसमें हम अप्लाई किस प्रकार करेंगे क्या कागजात चाहिए होंगे कृपया मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें मैं आपको इस में पूरी जानकारी दूंगी ताकि आप कन्या अभिभावक पेंशन योजना मध्य प्रदेश का पूरा लाभ ले सके और आप को पेंशन लग जाए|
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन दस्तावेज
1.आयु एवं निवास के लिए निम्न में से कोई एक – स्कूल का प्रमाण पत्र /अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र/मतदाता सूची/स्वयं का मतदाता परिचय पत्र/चिकित्सक प्रमाण पत्र राशन कार्ड|
2. दम्पत्ति की केवल कन्या ही हुई है और कोई जीवित पुत्र नहीं है की पुष्ष्टि निम्नांकित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करने पर की जाये:- राशन कार्ड/मतदाता निर्वाचक नामावली जिसमें दम्पत्ति का नाम एवं परिवार के सदस्यों का नाम हो /ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी का प्रमाण पत्र./आंगनबाड़ी/ आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पंजी/स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
3. दम्पत्ति/एकल दम्पत्ति द्वारा इस आशय का स्व प्रमाणित घोषणा पत्र कि वह आयकरदाता नहीं हैं ।
4. दम्पत्ति युगल होने की दशा में संयुक्त फोटो एवं एकल दम्पत्ति की दशा में एकल फोटो| (इसे चेक करे एवं यह सामग्री पदाभिहित अधिकारी कार्यालय भेजी जाये । इसे अपलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं ।)
5. विधवा महिलाएं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र/परित्यक्ता हेतु माननीय न्यायालय का आदेश की प्रमाणित प्रति संलग्न करे ।
6. बैंक पासबुक/पोस्ट ऑफिस खाते के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना पात्रता
- केवल युगल जिनके केवल बेटी है और कोई जीवित बेटा पात्र नहीं है|
- विधवा महिलाओं जिनके केवल बेटी है और कोई जीवित बेटा पात्र नहीं है|
- इस योजना में केवल 60 वर्ष से ऊपर के अभिभावक ही होंगे|
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन कर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा |
- आवेदनकर्ता वेबसाइट पर जाएगा उसको वहां पर मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना आवेदन पत्र दिखाई देगा |
- इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
- कृपया ध्यान रहे|
- कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए |
- यदि कोई त्रुटि होती है तो फॉर्म गलत माना जाएगा |
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- आप इसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख सकते हो|
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म योजना
यदि आप इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगा कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें