लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल 2021|एग्जिट पोल|

लोक सभा इलेक्शन 2021 एग्जिट पोल|लोक सभा इलेक्शन एग्जिट पोल 2021|लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल 2021|लोकसभा चुनाव 2021 ओपिनियन पोल|Lok Sabha Elections 2021- Opinion Poll|2021 lok sabha elections opinion poll|lok sabha chunav opinion poll 2021

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर जानकारी देने की कोशिश करते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं 2021 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और सभी दिमाग में यही प्रश्न है कि कौन सी सत्ता इस बार आएगी और हमारे देश की कमान को संभालेगी हम सभी जानते हैं|

इस समय हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं अब देश की जनता का यही सवाल रहेगा क्या आने वाले समय में भी मोदी जी आएंगे या नहीं या फिर 2021 लोक सभा ओपिनियन पोल क्या रहेगा ? आज हम आपको अपने आर्टिकल में यह बताएंगे कि लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2021 क्या है यदि दोस्तों आप भी लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल 2021 के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें लोकसभा चुनाव की पूरी जानकारी प्राप्त करें!!!!!!!!!!!

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2021

वर्ष 2021 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक ओर जहां देश की विपक्षी पार्टियां महागठबंधन की राह प्रशस्त करने में जुटी हुई हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी सत्‍ता बरकरार रखने के लिए जवाबी रणनीति बनाने में जुट गई है। इस बीच केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद किए गए |

एक सर्वे में निकलकर सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2021 में फिर एक बार सरकार बनाएंगे। एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है, वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। सर्वे के मुताबिक उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद एनडीए की केंद्र में वापसी होगी। 

Do Read  KMC Wardwise Winner List 2021 (TMC) - Download Names PDF Kolkata Municipal Corporation Live Result

लोकसभा चुनाव सर्वे 2021

सर्वे के मुताबिक, पूर्वी भारत की 142 सीटों में एनडीए-68-76, यूपीए-15-21 और अन्य-48-56 सीटें पा रहे हैं। वहीं वोट शेयर की बात करें तो एनडीए- 43 फीसदी, यूपीए-21 फीसदी और अन्य को 36 फीसदी वोट मिल रहे हैं।  पूर्वी भारत में भाजपा की स्थिति 2017 के मुकाबले बेहतर हुई है। दक्षिण भारत की 132 सीटों पर यूपीए को 63 और एनडीए को 34 सीटें मिल रही हैं। वहीं 35 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं।

2017 में हुए सर्वे में यहां यूपीए को 52 और एनडीए को 39 सीटें मिल रही थीं। वोट प्रतिशत की बात करें तो इन 132 सीटों पर यूपीए को 39 फीसदी, एनडीए को 25 और अन्य को 36 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। पूर्वी और दक्षिण भारत को मिलाकर देखें तो सर्वे के मुताबिक 274 में से एनडीए को 106, यूपीए को 81 और अन्य को 87 सीटें मिल रही हैं।

उत्तर भारत की 151 सीटों में से 111 पर एनडीए को बढ़त है। यहां 151 में से 111 पर एनडीए, 13 पर यूपीए और अन्य को 27 सीटें मिल रही हैं। मध्य पश्चिम भारत की कुल 118 सीटों में से एनडीए को 84, यूपीए को 33 और अन्य को 1 सीट मिल रही है। सर्वे के फाइनल आंकड़े के अनुसार, अभी चुनाव हो तो एनडीए को 301, यूपीए को 127 और अन्य को 115 सीटें मिलने का अनुमान है।

लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल 2021

सर्वे के मुताबिक, पूर्वी भारत की 142 सीटों में एनडीए-68-76, यूपीए-15-21 और अन्य-48-56 सीटें पा रहे हैं। वहीं वोट शेयर की बात करें तो एनडीए- 43 फीसदी, यूपीए-21 फीसदी और अन्य को 36 फीसदी वोट मिल रहे हैं।  पूर्वी भारत में भाजपा की स्थिति 2017 के मुकाबले बेहतर हुई है। दक्षिण भारत की 132 सीटों पर यूपीए को 63 और एनडीए को 34 सीटें मिल रही हैं। वहीं 35 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं। 2017 में हुए सर्वे में यहां यूपीए को 52 और एनडीए को 39 सीटें मिल रही थीं।

Do Read  राजस्थान वोटर लिस्ट 2021| Rajasthan Panchayat Election Voter List|राजस्थान मतदाता सूची, निर्वाचक नामावली

वोट प्रतिशत की बात करें तो इन 132 सीटों पर यूपीए को 39 फीसदी, एनडीए को 25 और अन्य को 36 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। पूर्वी और दक्षिण भारत को मिलाकर देखें तो सर्वे के मुताबिक 274 में से एनडीए को 106, यूपीए को 81 और अन्य को 87 सीटें मिल रही हैं।

उत्तर भारत की 151 सीटों में से 111 पर एनडीए को बढ़त है। यहां 151 में से 111 पर एनडीए, 13 पर यूपीए और अन्य को 27 सीटें मिल रही हैं। मध्य पश्चिम भारत की कुल 118 सीटों में से एनडीए को 84, यूपीए को 33 और अन्य को 1 सीट मिल रही है। सर्वे के फाइनल आंकड़े के अनुसार, अभी चुनाव हो तो एनडीए को 301, यूपीए को 127 और अन्य को 115 सीटें मिलने का अनुमान है।

दोस्तों अगर लोकसभा चुनाव ओपिनियन पोल 2021 से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके दिमाग में है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके प्रश्नों का जवाब देंगे आप इस चर्चा पर सवाल जवाब कर सकते हैं हमारे फेसबुक पेज को शेयर करना ना भूले!!!!!!!!

 

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives