किसान ऋण मोचन योजना उत्तरप्रदेश|Kisan Rin Mochan yojana in Hindi

 किसान ऋण मोचन पोर्टल|किसान ऋण मोचन योजना | किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश|Kisan Rin Mochan portal |Kisan Rin Mochan portal  up in Hindi|Kisan Rin Mochan yojana up in Hindi

उत्तर प्रदेश प्यारे उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों आप सभी के लिए खुशखबरी है मुख्यमंत्री योगी जी ने अब किसानों के लिए ऋण मोचन पोर्टल का उद्घाटन करा है| मुख्यमंत्री योगी जी का मानना है कि किसान हमारे देश की तरक्की में सबसे बड़ा सहायक होता है यदि हमारे देश  के किसान  काम नहीं करेगा या कर्ज के बोझ तले दबा रहेगा तो वह तरक्की नहीं कर पाएगा इसलिए मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को 10 दिन के अंदर बैंकों के माध्यम से भूमि या आधार संबंधी आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल पर करने के आदेश दिए हैं उन्होंने कहा जिन जगहों पर किसानों के आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं वहां पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाए जाएं|

 उत्तरप्रदेश किसान ऋण मोचन पोर्टल 

ऋणमाफी का पहला कैम्प अगले माह प्रत्येक दशा में आयोजित होना है।श्री राव ने कहा कि संबंधित अधिकारी 10 दिन में पूरा डाटा तैयार करें जिन किसानों के आधार केसीसी से लिंक होंगे उनका ऋण माफी अगले माह प्रथम चरण में होगी जिन किसानों के पास आधार नहीं हैं उन्हें 1 माह का समय देकर आधार बनवाये जायेगे तदोपरांत उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

नवीनतम जानकारी :

 किसान ऋण मोचन पोर्टल  जिसमे किसानो एनपीए और नॉन एनपीए के लिए ऑनलाइन शिकायत/आवेदन किए। जिन किसानो ने शिकायत दर्ज की है वे अपने आवेदन और शिकायत नीचे दी गयी लिंक से कर सकते है।

  • अपने ऋण माफी की शिकायत की स्थिति देखे।किसान ऋण मोचन योजना उत्तरप्रदेश|Kisan Rin Mochan yojana in Hindi
  • ऋण माफी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करे (नॉन एन० पी० ए० हेतु)
  • ऋण माफी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करे (एन० पी० ए० हेतु)

महत्वपूर्ण सूचना:

  • पांच हजार 427 किसानों का 66 करोड़ का ब्याज होगा माफ!!!!!!!!!!!
  • उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से जुड़े किसानों को प्रदेश सरकार ने ब्याज में छूट दी है।
  • पात्रता के अनुसार बैंक से जुड़े करीब साढ़े पांच हजार किसानों का 66 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा।
  • बैंक ने किसानों के लिए करीब साढ़े छह साल बाद यह योजना शुरू की है।
  • जिले के किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा।
  • उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रदेश सरकार के अधीन आता है।
  •  इस बैंक से जुड़े करीब नौ हजार किसानों का 23 करोड़ रुपया माफ हुआ था। 

इस प्रकार होगा एनपीए ऋण माफ:- 

इस योजना मे सिर्फ एक लाख रु का ऋण माफ होगा। ऋण माफी राशि की 25%  किसान को उसके खाते मे जमा करना पड़ेगा फिर सरकार उसके लिए पैसा भेजेगी। यदि किसान पहले रुपये जमा नहीं करेंगे तो वो लाभ नहीं ले सकेंगे। यदि किसी किसान का ऋण 1 लाख से ज्यादा है तो बैंक और किसान को एक तय की गयी राशि पर समझौता करना होगा जिससे किसान का कर्ज माफ हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक मे संपर्क करें

ब्याज माफी का फॉर्मूला पहली श्रेणी: इस श्रेणी में 31 मार्च 1997 तक ऋण लेने वाले किसानों को शामिल किया गया है। इन किसानों पर 31 मार्च 1997 को जितना मूलधन था, केवल वह ही लिया जाएगा। ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस श्रेणी में जिले के 378 किसान शामिल हुए हैं। इनका करीब 3 करोड़ 31 लाख रुपये का ब्याज माफ होगा।

द्वितीय श्रेणी: इस श्रेणी में एक अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2007 तक ऋण लेने वाले किसानों को शामिल किया गया है। वह किसान ही योजना में शामिल होंगे जिनके खाते 30 जून 2017 तक एनपीए/नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित हो चुके हैं। इन किसानों पर 30 जून 2017 तक जितना मूलधन था उसी के बराबर ब्याज देना होगा। इस श्रेणी में 1556 किसान शामिल होंगे। इनका 23 करोड़ 13 लाख रुपये का ऋण माफ होगा।

तृतीय श्रेणी: इस श्रेणी में एक अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक ऋण लेने वाले तथा 30 जून 2017 तक एनपीए घोषित किसान शामिल होंगे। इन किसानों को मूलधन पूरा जमा करना है। 31 जुलाई 2018 तक खाता बंद कराने पर ब्याज में 50 प्रतिशत, एक अगस्त से 31 अक्तूबर के बीच खाता बंद कराने पर 40 प्रतिशत व एक नवंबर से 31 जनवरी तक खाता बंद कराने पर ब्याज में 35 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस श्रेणी में तीन हजार 493 किसान शामिल होंगे। इनका 40 करोड़ 33 लाख रुपये का ब्याज माफ होगा। 

किसान ऋण मोचन योजना के बारे में

सरकार द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में अपने संकल्प पत्र में किये गये वायदे के मुताबिक किसानों का कृषि ऋण रूपये एक लाख तक माफ करने का निर्णय लिया। इस ऋण को माफ किये जाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के किसानों द्वारा लिये गये कृषि ऋण का विवरण बैंकों के माध्यम से आनलाइन फीड कराकर तहसील स्थिति राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की टीम बनाकर इसका गहन सत्यापन कराकर इस ऋण माफी योजना को साकार किया जाय।जिससे कि कोई भी उचित किसान इस योजना से शेष न रह जाय , तथा कोई गलत किसान इसका लाभ न ले पाये। योजना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू करना सरकार का उद्देश्य है।

अपने ऋण मोचन की स्थिति देखने हेतु यहाँ क्लिक करे

  • इसमें आप अपना बैंक का नाम ,जिला ,ग्राम, किसान क्रेडिट,  मोबाइल नंबर ,और जो आपको कोड प्राप्त होगा उसको भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें|

ऋण मोचन योजना LOG IN PAGE

  • किसान भाइयों आप ऋण मोचन योजना के लिए लॉगिन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना नाम और पासवर्ड कोर कोर डालना होगा |
  • फिर आपको साइन इन करना होगा इस प्रकार आप किसान ऋण मोचन योजना login लॉगिन हो जाओगे|

 

  • दोस्तों यदि आप लोग इन करते समय अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको i forgot my password पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आप अपने user name डालें और जो   code आपको प्राप्त होगा उसको submit करें |
  • अब आपके सामने इस ओटीपी आएगा |
  • ओटीजी को fill करके पासवर्ड दोबारा प्राप्त कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक

  • http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/Go.html
  • http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/img/FAQ.pdf
  • http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/Policy.html

 ऋण मोचन पोर्टल यूपी फोन नंबर

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने समस्त बैकर्स से कहा कि वह किसानों के आधार केसीसी खातों मे जोडने की कार्यवाही प्राथमिकता पर करें। उन्होने कहा कि यदि किसी को ऋण मोचन योजना के सम्बधं मे कोई कठिनाई,शिकायत हो तो वह

  • नोडल अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी के मोबाईल नं. 9235209436,
  • जिला अग्रणी प्रबंधक के मोबाईल नं. 9412626279 पर सम्पर्क कर समाधान कर लें।
  • किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश की किसी भी सहायता के लिए संपर्क सूत्र = 0522-2235892, 0522-2235875, 0522-2235855, 0522-2235846

किसान ऋण मोचन योजना सम्बंधित शिकायत/सन्दर्भ (नागरिको हेतु)

शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करे |

  • शिकायत करने के लिए आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक phone पर जो आपने अभी नंबर दिया है वहां पर code  प्राप्त होगा |
  • उसको उसको यहां पर भरें|

शिकायत की स्थिति देखे |

  • दोस्तों यहां पर आप अपना कंप्लेंट नंबर डालें |
  • और अपना मोबाइल नंबर डालो |
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक phone पर जो आपने अभी नंबर दिया है वहां पर code  प्राप्त होगा |
  • उसको उसको यहां पर भरें|
  •  इस प्रकार से आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं

 किसान ऋण मोचन योजना से संबंधित प्रश्न
कर्ज माफी लिस्ट में नाम कैसे देखे

click here

http://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ComplaintPublic/KnowYourStatus.aspx

उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना जानकारी के लिए पढ़े

प्यारे किसानों यदि आप ऋण मोचन पोर्टल से संबंधित कुछ जानकारी जानना और चाहते हैं तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives