जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड का नया कनेक्शन कैसे लें , ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | जिओ गीगा फाइबर प्लान्स 2021-20 | Jio Giga Fiber Broadband Details in Hindi
जियो कंपनी नए – नए तरीकों से अपने उत्पादों को बाजार में कम कीमतों में उतारती जा रही है। सिम, फ़ोन, डिटीएच और अब ब्रॉडबैंड की सुविधा भी रिलाइंस जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आयी है। यह ब्राडबैंड की सुविधा सभी ग्राहकों के लिए है। जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के लिए कंपनी ₹700 रुपयों के प्लान से लेकर प्रीमियम ग्राहकों को भी ₹10000 तक के प्लान प्रदान कर रही है और कई अन्य आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं |
यदि ग्राहक वार्षिक प्लान का फायदा लेता है तो उसके लिए HD और 4K LED TV साथ ही 4K सेट टॉप बॉक्स बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा और तो और लैंड लाइन कनेक्शन भी ग्राहकों को मुफ्त में दिये जाने की घोषणा कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की हुई है। इस लेख में Jio Giga Fiber Online Registration या बुकिंग (New Connection Booking) की जानकारी आपको विस्तार से दे रहे हैं |अगर आप जिओ गीगा ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं तो नए कनेक्शन के आवेदन की जानकारी धयान से पढ़ें |
- Jio GigaFiber कनेक्शन के लिए आपको एड्रेस प्रूफ जैसे की- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि की जरूरत पड़ेगी।
- Jio का एग्जीक्यूटिव आपकी फोटो लेगा या उस व्यक्ति की जिसके नाम से आप कनेक्शन ले रहे हैं।
- जैसा के आप जानते हैं वायरलेस ब्रॉडबैंड के लिए राऊटर की आवश्यकता पड़ती है, जिओ राऊटर के लिए आपको 2500 रुपये (Jio Giga Router) देने होंगे | कनेक्शन बंद करवाने की स्तिथि में ये पैसा आपको वापिस कर दिया जाएगा |यह पैसे आप किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा वॉलेट जैसे पेटीएम,गूगल पेय या जिओ मनी के माध्यम से दे सकते हैं|
जिओ गीगा फाइबर ऑनलाइन बुकिंग | नए Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको जिओ गीगा फाइबर की आधिकारिक वेबसाइट gigafiber.jio.com पर जाना होगा
- पेज खुलने के आप देखेंगे की आपको आपकी लोकेशन शेयर करने के लिए कहा जा रहा है | ऐसा इसलिए है क्यूंकि आपकी लोकेशन पता चलने के बाद कनेक्शन की उपलब्धता व् अन्य जानकारी दी जायेगी
अपनी लोकेशन साझा करने के लिए “Allow Location Access” पर क्लिक करें
- अब दाई तरफ आपको मैप दिखेगा जिसमें आपकी लोकेशन दिखाई देगी, अब आपको Confirm पर क्लिक करना होगा
- अब आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछी जायेगी, सही जानकारी भर देने के बाद “Generate OTP” पर क्लिक करें

- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे भर कर “Verify OTP” पर क्लिक करें
- अब अगले पेज में आपको रिक्वेस्ट प्राप्ति की कन्फर्मेशन आएगी

- आप चाहें तो और एड्रेस भी ऐड कर सकते हैं
जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
अगर आपके एरिया में कनेक्शन लग सकता होगा तो आपको पहले फ़ोन आएगा, आपसे प्लान की जानकारी ली जायेगी और जरुरी दस्तावेजों की जानकारी दी जायेगी |इसके बाद इंस्टालेशन इंजीनियर आकर आपका ब्रॉडबैंड इनस्टॉल कर देंगे। इसके लिए आपके इलाके में गीगा फाइबर की सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है। इनस्टॉलेशन होने के बाद आपको ब्राडबैंड की सुविधा दो घंटो बाद ही मुहैया करवा दी जायेगी।
जिओ गीगा फाइबर प्लान और ऑफर 2021 | Jio Giga Fiber Plans in Hindi
आशा है इस लेख के माध्यम से आपको जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड की जानकारी (Jio Giga Fiber Online Booking & Plan Information in Hindi) मिल पायी होगी | सुझाव या प्रश्नों के लिए हमें नीचे लिखें |
Last Updated on April 24, 2021 by Vaibhav Tiwari