जियो डिश टीवी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | JIO DTH,सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन रजिस्ट्रेशन 2021-20

जियो डिश टीवी कनेक्शन कैसे लगवाएं | Jio DTH (सेट टॉप बॉक्स ) रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं ?

जिओ डिश टीवी,Jio सेट टॉप बॉक्स | अब बदलेगी डीटीएच की दुनिया

जियो कंपनी ने जैसे 4G सिम बहुत ही कम कीमत पर सभी लोगों को प्रदान की थी, अब जियो का अगला product, जियो डिश टीवी उपलब्धता के लिए लगभग तैयार है । ग्राहक इस सेवा (Jio DTH Service) का अब कुछ ही शर्तों को पूरा करके आसानी से फायदा उठा सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करके जियो डिश टीवी का कनेक्शन लेना होगा। रिलाइंस जियो कंपनी प्रतिर्स्पर्धा के इस दौर में अपनी डिटीएच सेवाओं को सबसे सस्ता बनाकर उतारने की योजना में है ताकि लोग इस सेवा का भरपूर आनंद ले सकें|

अपडेट : ताज़ी घोषणा के अनुसार जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को ऑफर के तहत 4k टीवी और सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा | हाल ही में हुई मीटिंग में ये बताया गया | पूरा वीडियो आर्टिकल के अंत में देखा जा सकता है

जियो डिश टीवी कनेक्शन कैसे लगवाएं | Jio DTH ऑनलाइन बुकिंग ,आवेदन,रजिस्ट्रेशन फॉर्म

जियो डिश टीवी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें | JIO DTH,सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन रजिस्ट्रेशन 2021-20

आपके पास यदि पहले से 4G की सेवाएं मौजूद है तो आपको बुकिंग करने के लिए ज़्यादा प्रकिया से नही गुज़रना पड़ेगा। जियो ने 4 जी सेवा और बिना 4 जी सेवा के लिए डिटीएच के अलग अलग प्लान्स निकाले है। यह प्लान हर कीमत के है। आप अपने अनुसार इन प्लान को चुन सकते है।

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ :

  • सरकारी अनुमोदित पहचान से आप इस सेवा का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवासीय पते का प्रमाण इन सभी ज़रूरी दस्तावेजों में शामिल है।
  • आधार कार्ड या वोटर कार्ड भी पहचान के लिए आवश्यक होगा।
  • ध्यान रहे आवेदन करते समय कस्टमर फॉर्म के साथ ये संलग्न होंगे
नोट : अगर आप जिओ 4G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कनेक्शन लेते समय ज्यादा जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होगी

 

जियो डीटीएच (सेट टॉप बॉक्स) ऑनलाइन बुकिंग | आवेदन, रजिस्ट्रेशन कैसे करें

 
नोट : जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो सकती है | रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद नीचे दी गई जानकारी के हिसाब से जिओ सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है
  • सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं और पूरी वेबसाइट को एक बार अच्छे से देखें। उसमे आपको जियो बुकिंग वेलकम ऑफर का विकल्प चुनना होगा।
  • वहाँ जाकर आपसे वह अपकी स्थाई जगह के बारे में सवाल करेगा, आप अपने दफ्तर का या घर का पता उसमे डालकर यह निश्चित करें की आपको कनेक्शन कहाँ करवाना है। ये सब जानकारी देने के बाद कन्फर्म के बटन को दबाएं।
  • अगले पृष्ठ पर वह आपसे आपकी कुछ खली स्थान पर जानकारी प्राप्त करने के लिए देगा जैसे आपका पूरा नाम, मोबाइल का नंबर और आपकी ईमेल आईडी यदि आपके पास है तो। सभी जानकारी सही सही भर दें।
  • इसके बाद आपको सभी शर्तो को मानकर अपना ओटीपी जेनरेट करने के नीचे दिये विकल्प को दबाना होगा जिससे आपके मोबाइल में वन टाइम पासवर्ड आ सके।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा जो आप दिए गये नए पृष्ठ में डालेंगे और अपनी जियो ऑनलाइन बूकिंग के आवेदन को पूरा करेंगे।
  • आपको जियो डीटीएच वेलकम ऑफर का पंजीकरण सन्देश प्राप्त हो जायेगा और अब आप इस सेवा का फायदा उठा सकते है।

जियो डिश टीवी ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया के बाद जानने योग्य कुछ ज़रूरी बातें :

ऑनलाइन बुकिंग करवाने के बाद आपको अपना सेट टॉप बॉक्स और जियो डिश टीवी का ऐन्टेना अपने घर पर लगाना होगा। यह सेट टॉप बॉक्स और ऐंटेना या तो आपके घर पर पहुंचा दिया जायेगा या फिर आपको अपने करीबी रिलायंस डीलर या स्टोर से बड़ी आसानी से एकत्र कर सकते है। जियो ऑनलाइन बुकिंग के बाद आपको ईमेल या मैसेज के ज़रिये आपके सेट टॉप बॉक्स और ऐंटेना के लिए आपके मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए :



42nd वार्षिक जनरल मीटिंग का पूरा वीडियो यहाँ से देखें

दोस्तों हम जानते हैं आप जिओ डीटीएच सर्विस का लाभ लेने के लिए कितने इच्छुक हैं , इसीलिए इस लेख को हर रोज जिओ सेट टॉप बॉक्स सम्बंधित ताज़ा जानकारी से अपडेट किया जाता है | किसी सुझाव या प्रश्न के लिए हमें नीचे जरूर लिखें

Last Updated on April 24, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives