भारत सरकार और पूरा प्रशासन आज दौहरी परेशानियों में घिरा हुआ है। एक तरफ देश की जनता की जरूरत पूरी करने की फीक्र, दूसरी तरफ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश, इस सब के बाद अगर कुछ बचता है तो देश में फैली हुई अफवाहों को कहर। ऐसा ही अफवाह का एक असर हाल ही में देश के बैंकों ने देखा, हद तो तभ हो गई जब खुद देश की वित्त मंत्री को इस अफवाह का खंडन करने सामने आना पड़ा।
दरअसल बीते दिनो से यह अफवाह बहुत जोर पकड़ रही थी कि जिन महिलाओं ने अपने जन धन खातों में आए हुए पैसे समय पर नहीं निकाले उनके पैसे वापिस ले लिए जाएंगे, जबकि यह पूरी तरह झूठ है।
सरकार द्वारा जन धन खातों से नहीं निकाली जाएगी राशि । अफवाह पर भरोसा कर के पैसा निकलवाने की जल्दी न करें
जन धन खातों में सरकार द्वारा की गई थी मदद
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में गरीब एंव निर्धन लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए उन्हे कई योजनाओ के तहत आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। इसलिए महिलाओं के जनधन खातों में 1500 रूपए जमा करने की योजना बनी थी। योजना के तहत पहली किश्त जो 500 रूपए थी, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में 20.6 करोड़ महिलाओं के जन धन खातो में जमा कर दी गई थी।

अफवाह: जन धन खातों से पैसे वापिस लेगी सरकार
इन्ही 500 रूपए को लेकर एक अफवाह अचानक फैलने लगी कि, जो भी महिलाए इन पैसों को अपने खाते से तय समय में नहीं निकालेंगी, उनके पैसे सरकार द्वारा वापिस ले लिया जाएगा। बस यह अफवाह फैली और देखते ही देखते बैंकों के बाहर लंबी लाइने लग गई, यंहा सोशल डिसटेंसिंग जैसा कुछ देखने को नहीं मिला बल्कि कतारों में खड़े लोग एक दूसरे के बहुत ज्यादा ही करीब दिखाई दिए। जिसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक और खुद वित्त मंत्रालय को सामने आ्र कर समझाना पड़ा।
यह भी पढ़ें >> जन धन खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
वित्त मंत्रालय ने लोगों को दिलाया भरोसा
बैंकों में लगी भीड़ देख वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा कि जन धन खातों में डाले गए पैसे को सरकार द्वारा नहीं निकाला जाएगा, बल्कि अगले दो माह की रकम भी जन धन खातो में सही समय पर पंहुच जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह पैसा आपके लिए है, इसे जब आप चाहें तब निकाल सकते हैं।
जरूर पढ़ें >> खाता संख्या के अनुसार बैंक से पैसा निकलवाने की तारीख है तय
एसबीआई ने भी सरकार द्वारा जन धन खाते से पैसे निकालने वाली अफवाह पर न ध्यान देने की अपील
देश का सबसे बड़े बैंक ने भी एसबीआई ने भी लोगों से अफवाहो पर भरोसा न करने की अपील की। ज्ञात हो की जनधन योजना के तहत देश में कुल 38.08 करोड़ खाते खोले गए थे जिनमें से 20.06 करोड़ महिलाओं के खातो में पैसा ट्रांसफर किय गया था। आपको बता दें कि देश भर में मौजूद सभी जन धन खातों में कुल 1.09 लाख करोड़ जमा हैं।
Hindiyojana की सलाह
आप सभी से यह गुजारिश है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर न तो भरोसा करे और ना ही किसी से साझा करें, अगर ऐसी कोई भी अफवाह आप सुनते हैं या कंही पढ़ते हो तो उन अफवाहों को सरकार तक पंहुचाएं, ताकि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाही करे। देश में आए दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे, इस वायरस से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, तो देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह फर्ज बनता है कि आप अपने घर में सुरक्षित रहें।
Last Updated on April 10, 2021 by Vaibhav Tiwari