Instant E Pan Card, How to Apply for PAN through Aadhaar Card explained in hindi
आज हमारे देश में जैसे ही कोई भी व्यक्ति 18 साल की उम्र पार करता है, उसे अपने पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाने की जल्दी होने लगती है। लेकिन पैन कार्ड की प्रक्रिया इतनी जटिल होती है कि लोग इसके लिए अक्सर दलालों का सहारा लेते हैं। यह दलाल आपके लिए भागदौड़ करके आपका पैन कार्ड बनवा देते हैं अब इसी परेशानी को खत्म करने लिए केंद्र सरकार ने ONLINE APPLY INSTANT E-PAN की योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन E-PAN के लिए अप्लाई कर सकता है और इसके लिए उस व्यक्ति के पास बस आधार कार्ड होना चाहिए।
आपको बता दें की इस मुहिम के जरिए लोग घर बैठे बैठे ही आसानी से चुटकियों में E-PAN हासिल कर पाएंगे। इससे पहले जब भी कोई व्यक्ति पैन कार्ड बनवाने जाता था तो उसे अक्सर एक लंबा इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आयकर विभाग ने ई-पैन कार्ड सुविधा शुरू कर दी है। इसके जरिए आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि तुरंत उसे हासिल भी कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि INSTANT E-PAN के लिए कैसे ONLINE APPLY किया जाए तो इसके लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
आधार से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनायें | Instant E Pan Apply
परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड बनाने की सुविधा यूं तो पहले भी ऑनलाइन मौजूद थी लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगता था। इसी प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए ही यह सुविधा शुरू की जा रही है। INSTANT E-PAN APPLY करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की यह आधार कार्ड के जरिए बन जाएगा, इस ई-पैन पर आवेदन करने के बाद आधार के रजिस्टर्ड डाटा से इस आवेदन को वेरिफाई किया जाएगा और इसे वेरिफाई होने में कुछ ही देर का समय लगेगा।
नहीं होगी कोई फीस
INSTANT E-PAN आवेदन करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इस पर किसी तरह की कोई फीस नहीं लगेगी। साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यह पूरी प्रक्रिया आधार कार्ड के माध्यम से ही पूरी हो जाएगी।
INSTANT E-PAN APPLY ONLINE BY AADHAR | आधार नंबर से पैन कार्ड बनाएं तुरंत, ऑनलाइन आवेदन करें
- सबसे पहले आपको ई पैन कार्ड बनवाने के लिए इसकी आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज खुलने पर आपको QUICK LINKS के सेक्शन में INSTANT E-PAN के विक्लप पर क्लिक करना होगा।

- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पेज पर कुछ निर्देश पढ़ृ कर Get New PAN का चयन करके आगे बढ़ना होगा।

- इसके बाद आपको Aadhaar e-KYC को पूरा करना होगा जिसके लिए आपको INSTANT E-PAN AADHAR E-KYC के रजिस्ट्रेशन फार्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा

- रिजस्ट्रेश फॉर्म में पूछी गई सभई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर कर फॉर्म को सब्मिट कर दें।
INSTANT E-PAN के फायदे
- E-PAN के आवेदन करने के बाद जब तक आवेदक की आधार कार्ड की जानकारी वैरिफाई नहीं हो जाती उसे ई-हस्ताक्षर वाला ई-पैन नही मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उन लोगो को भी मिलेगा जिनका पैन कार्ड खो गया है और वह डुपलीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं।
- नए आवेदक को पहले पैन कार्ड का नंबर दिया जाएगा और इसके बाद ही उसे ई-पैन की डिजिटल कॉपी दी जाएगी जिस पर क्यूआर कोड मौजूद होगा।
- इस क्यूआर कोड की मदद से कार्ड के साथ अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का फ्रॉड करता है तो यह नहीं हो पाएगा क्योंकि इस क्यूआर कोर्ड को एन्क्रिप्ट रखा जाएगा।
जरुरी :
पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर
क्या बिना आधार कार्ड बन जाएगा ई-पैन?
नहीं | E KYC के माध्यम से आपका आधार वेरीफाई होने के बाद ही इंस्टेंट इ पैन कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे |
Instant E-Pan Card बनवाने हेतु कितना शुल्क देना होगा?
आपको जान कर खुशी होगी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा|
इस प्रक्रिया से पैन नंबर कब मिलेगा?
आवेदन करने के तुरंत बाद ही पैन नंबर मिल जायेगा |