डिजिटल लॉकर क्या है|digital locker in hindi|डिजिटल लॉकर क्रिएट अकाउंट|डिजिटल लॉकर योजना|how to use digital locker in hindi|what is digilocker link in hindi|डिजिटल लॉकर क्रिएट
प्यारे दोस्तों आज हम जानकारी देंगे जैसे के डिजिटल लॉकर क्या होता है ? हम उस में अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं |डिजिलॉकर का क्या लाभ है? डिजिलॉकर सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए यह सारी जानकारी का पता होना आवश्यक है
भारत सरकार द्वारा हर नागरिक को डिजिलॉकर की सुविधा प्रदान की गयी है। यह एक प्रकार का ऐसा डिजिटल लॉकर है जिसकी मदद से आप अपने सभी ज़रूरी कागजात व दस्तावेज़ सहेज कर रख सकते है। इस डिजिटल बटुए के माध्यम से जब भी इन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़े तो आपको यह यहाँ से उपलब्ध हो सकेंगे। चाहे जन्म प्रमाण पत्र हो, स्कूल सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और कोई भी अन्य दस्तावेज़ हो, सभी को आसानी से डिजिलॉकर में सहेज सकते है।
दोस्तों हम आपको बता दें डिजिटल लॉकर एक ऑनलाइन वेबसाइट की तरह है| जिसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस ,बर्थ सर्टिफिकेट, एकेडमिक सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डिजिटल लॉकर वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर रख सकते हैं| यानी कि अब आपको कभी भी इन जरूरी कागजातों की जरूरत पड़ती है तो आपको उन्हें साथ लेकर नहीं जाना होगा |और आप कहीं पर भी ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट निकालकर कर उपयोग कर सकते हो|
डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं
डिजिलॉकर में अपने दस्तावेज़ों को सहेजना एक आसान प्रक्रिया है। यह सभी नागरिकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इसको इस्तेमाल करना काफी सरल है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करना होगा और अपना आधार लिंक करवाना होगा। यह भारत सरकार द्वारा की गयी बहुत जरूरी पहल है।
डिजिलॉकर का उद्देश्य –
डिजिलॉकर का एकमात्र और खास उद्देश्य यही है कि यदि आपके दस्तावेज़ खो गए है, चोरी हो जाये या फट जाने का खतरा हो या इस तरह की किसी भी परिस्तिथि आये तो आप डिजिलॉकर में अपने सहेजे गये दस्तावेज़ों का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
डिजिटल लॉकर का लाभ
डिजिटल लॉकर (डिजिलॉकर) में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी कागजात
दोस्तों हम आपको यहां पर बता दें यदि आप डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है |यदि आपके पास आधार कार्ड होगा तभी आप डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं| ध्यान रहे आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है
दोस्तों जल्दी जाइए यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो जाकर बनवाइए और डिजिटल लॉकर अकाउंट में अपना खाता बनाइए |डिजिटल लॉकर सुविधा का लाभ उठाइए|
डिजिटल लॉकर में ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाते हैं | How to Create Digilocker Account (In Hindi)
दोस्तों आपको यह समझ आ चुका है कि डिजिटल लॉकर क्या होता है |परंतु अब आप सभी सोच रहे हैं कि हम डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट किस प्रकार से बनाएंगे? दोस्तों हम आपको इसकी भी पूरी जानकारी देंगे |
क्योंकि यदि आप इसमें अकाउंट नहीं बना पाएंगे तब आप अपने डॉक्यूमेंट को इसमें नहीं रख सकते हैं |इसके लिए हम आप को एक-एक करके स्टेप बताएंगे कि आप किस प्रकार से डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं|
- दोस्तों यदि आप डिजिटल लॉकर में अकाउंट बनाना चाहते हैं यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का एक पेज खुल जाएगा|
- अब आपको इस पेज के ऊपर SIGN UP /साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें|
- अपना आधार नंबर एंटर करें|
- आधार नंबर एंटर करने के बाद 1 ओटीपी(One Time Password) का विकल्प चुनें |फिर 2 वेरिफाइ बटन में क्लिक करें |
- एंटर करते ही आपके आधार कार्ड की जानकारी आपके सामने आ जाती है|
- अब आपका लॉकर में डिजिटल लॉकर में अकाउंट बन चुका है|
- अब आप साइन इन/SIGN IN बटन पर क्लिक करके अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन/SIGN IN करके अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हो|
मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं | Digilocker Sign Up on Mobile
- मोबाइल से अकाउंट बनाने की प्रक्रिया काफी सरल है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर डिजीलॉकर एप को डाउनलोड करना होगा।
- एप के डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद इसे खोलें
- दिए गए साइन अप के विकल्प का चयन करना होगा।
- आगे आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करके जारी का विकल्प चुनना होगा, इसकी मदद से आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- मोबाइल नंबर पर ओ टी पी आएगा, उसे बताये गये स्थान पर भर सही सही भर दें और वेरीफाई करने के लिए विकल को चयन कर लें।
- अब आप इस एप में रजिस्टर हो चुके है। इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर अकाउंट बना लें।
- सभी सटीक जानकारियां भरने के बाद आप Login कर लें।
- आपका अकाउंट बन चूका है। इसके बाद आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ डिजिलॉकर में स्टोर कर सकते है।
Note: ज्ञात रहे आपके आधार से लिंक्ड दस्वावेज आपके डिजिलॉकर अकाउंट में पहले से ही अपलोड रहेंगे
डिजीटल लॉकर में दस्तावेजों को कैसे अपलोड करें?
- अकाउंट बन जाने के बाद अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कर लीजिये (मोबाइल एप या ऑफिसियल वेबसाइट कहीं पर भी )
- इसके बाद अपलोड ऑप्शन में जाएँ
- अब जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं उसे अपने फोन या कंप्यूटर में से चुन लें
- अब आपका दस्तावेज अपलोड हो जायेगा
जरुरी लिंक
आशा है इस लेख के माध्यम से आपको डिजिलॉकर की सम्पूर्ण जानकारी, जैसे के यह क्या है , डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं , लॉगिन कैसे करें और दस्तावेज कैसे अपलोड करें, यह जानकारी मिल गई होगी| किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें
Comments are closed.