हिमाचल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल /ओपिनियन पोल

हिमाचल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल|हिमाचल विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल|हिमाचल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल /ओपिनियन पोल 2017

प्यारे हिमाचल प्रदेश वासियों हिमाचल में चुनाव हो चुके हैं |और अब 18 दिसंबर को चुनाव का नतीजा सामने आ जाएगा परंतु इससे पहले सभी यह जानना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश चुनाव का ओपिनियन पोल 2017 क्या है यानी कि कौन सी पार्टी इस बार सत्ता में आएगी हम आपको यहां पर बताएंगे कि हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल 2017 क्या बता रहा है और सर्वे में क्या पाया गया है|

Hp चुनाव एग्जिट पोल|हिमाचल चुनाव एग्जिट पोल 

हिमचाल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बना सकती है। चुनाव से ठीक पहले आज तक का ऑपिनियन पोल सामने आया है। इंडिया टुडे ग्रुप और ऐक्सिस माई इंडिया (AXIS MY INDIA) के इस सर्वे के मुताबिक हिमाचल में बीजेपी को 43-47 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस सिर्फ 21-25 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। 
 इस सर्वे में बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। इस सर्वे के मुताबिक 49 फीसदी वोट बीजेपी को मिल सकता है। 

हिमाचल प्रदेश इलेक्शन पोल सर्वे

कांग्रेस की हो सकती है एक और राज्य में हार, बीजेपी सरकार के आसार!!!!!!!!!!अगर नतीजों की बात करें तो 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।वोटिंग से पहले सी वोटर के सर्वे ने बीजेपी की जबरदस्त जीत की भविष्यवाणी की है|

इन्हें इतने वोट 
बीजेपी-49% 
कांग्रेस- 38% 
अन्य-13% 

सर्वे के मुताबिक बीजेपी के वोट शेयर में 11.8 फीसदी देखने को मिला है| जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में करीब पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.सीटों की बात करें तो बीजेपी को करीब दोगुने को फायदा होता दिख रहा है| और सीटों की संख्या 26 से बढ़कर 52 होने की भविष्यवाणी की गई है. सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को पिछले चुनाव में मिले कुल 36 सीटों में से 21 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है|

Do Read  Punjab MC Elections 2021 Result, Live Counting, Seat Wise Winner List | PB Nagar Nigam, Nagar Panchayat Live Updates, Ward Wise

कुल विधानसभा सीटें- 68 
बीजेपी – 43-47 सीट 
कांग्रेस- 21-25 सीट 
अन्य: 0-2 सीट 
सर्वे में जनता ने नोटबंदी में पीएम मोदी का समर्थन किया है और 59 फीसदी लोगों ने कहा है कि नोटबंदी से फायदा हुआ है। वहीं 48 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को अच्छा बताया है। !!!!!!!!!!!!

दोस्तों अब देखना यह है हिमाचल प्रदेश चुनावों में बीजेपी को आगे बता रहे हैं तो क्या यह नतीजा सही होगा और 18 दिसंबर को कौन सी सरकार हिमाचल प्रदेश में बनेगी!!!!!!!!!!

दोस्तों यदि आप हिमाचल प्रदेश चुनावों से संबंधित कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे हमारे फेसबुक पेज पर लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!!

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

endarchives