[ लाइव] हिमाचल प्रदेश बजट 2021-20|PDF फाइल डाउनलोड

हिमाचल प्रदेश बजट|हिमाचल प्रदेश बजट 2021||himachal budget 2018-19 in hindi|himachal pradesh budget 2021 in hindi|himachal budget 2021 in hindi pdf|

दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट पर हिमाचल प्रदेश बजट 2021 की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी  हिमाचल प्रदेश का बजट घोषित करेंगे !!!!!!!आम जनता को इसका इंतजार है सबसे बड़ी खुशखबरी की बात यह है कि जयराम ठाकुर ने घोषणा की है |

 9 मार्च को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुबह हिमाचल प्रदेश बजट को घोषित कर दिया है!!!!! जनता को क्या मिला है?

दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे !!!!!!!!!! किसको क्या मिला है?

हिमाचल प्रदेश बजट 2021 सुझाव

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल बजट 2021 के लिए आम जनता से भी सुझाव मांगने की नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री ने इस बार बजट को तैयार करने के लिए आम जनता, इंड्रस्टलिस्ट, ट्रेडर्स और किसान संगठन से भी इस बारे में राय मांगी है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस पहल से बजट तैयार करने में पारदर्शिता, खुलापन, जवाबदेही और भागीदारी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।

बजट के सुझाव के लिए वित विभाग ने ई-मेल (finsecy-hp@nic.in) और वेब पोर्टल जारी किया है |

हिमाचल प्रदेश बजट 2021 महत्वपूर्ण बातें

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 850 और 1500 रुपये प्रदान की जाएगी।
  • इस क्षेत्र के लिए 642 करोड़ का बजट प्रस्तावित।
  • एसएसबी में अफसर बनने को कोचिंग के लिए !!अब राशि 6 हजार की बजाय 12 हजार देने की घोषणा।
    गृह विभाग के लिए 1609 करोड़ का बजट प्रस्तावित
  • 30 हजार पद भरे जाने का एलान।
  • शिक्षकों के 8 हजार, डॉक्टरों के 3 हजार, क्लर्क और जेओए के 1000, पैरामेडिकल स्टाफ के 3 हजार, पटवारी के 400, पुलिस विभाग में 1400 और जेई के 100 पद भरे जाएंगे। बिजली बोर्ड में 1000 और अन्य विभागों में 3500 पद भरे जाएंगे।
  • नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के लिए अब सरकार का अंशदान 10 से बढ़कर 14 फीसदी किया। 
    80 हजार कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे।
    175 करोड़ का सरकार को अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।
  • 1 जुलाई 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा।
  • अनुबंध पर तैनात कर्मचरियों को अब वेतन प्लस ग्रेड पे प्लस ग्रेड पे का 125 फीसदी दिया जाएगा। पहले  ग्रेड पे का 100 फीसदी दिया जाता था।
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो 20 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी।
    दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 225 से बढ़ाकर 250 रुपये की
  • एचआईवी एड्स से संक्रमित मरीजों को प्रतिमाह अब 1500 रुपये दिए जाएंगे।
    इन मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। 
  • जननी सुरक्षा योजना के तहत एससी, एसटी और बीपीएल महिलाओं के लिए प्रसव होने पर प्रोत्साहन राशि 1100 रुपये करने का एलान।
  • हिम केयर योजना के तहत मनरेगा में 50 दिन काम करने वाले मजदूर के परिवार को इस योजना का प्रीमियम नहीं देना पड़गा।
  • आशा वर्कर्स का मानदेय 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया। 
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 2482 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। 
  • 45 से कम उम्र की विधवाओं को नर्सिंग और आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश बजट 2021 ऑनलाइन देखें /himachal budget 2021 in hindi pdf

  • दोस्तों यदि आप हिमाचल प्रदेश बजट को देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |

  •  वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद के सामने एक पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज पर लिखा होगा हिमाचल प्रदेश बजट 2021 |
  •  लिंक पर क्लिक करें|
  • दोस्तों लिंक पर क्लिक करने के बाद आप आसानी पूर्वक हिमाचल प्रदेश बजट 2021 की PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं|

अपने सुझाव यहा भेजे :-

अगर आप होने वाले बजट के लिए सुझाव यहा भेज सकते है । सुझाव भेजने का पता है :- finsecy-hp@nic.in

जयराम ठाकुर फोन नंबर

 दोस्तों यदि आप हिमाचल प्रदेश बजट 2021 से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले|

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Latest Updates

New Posts

दोस्तों Hindiyojana.in सरकारी योजना की सबसे पुरानी वेबसाइट है।  शुरू से ही हमारा मकसद सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा है।  आगे भी हम इसी तरह आपको सबसे सटीक और सबसे तेज़ नयी सरकारी योजनाओं की जानकारी और पुरानी स्कीम्स के नए अपडेट देते रहेंगे।  

हर आर्टिकल में हम आपको जानकारी के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी देते हैं।  आपसे आग्रह है के उन लिंक्स का प्रयोग करके आपके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी को डबल चेक कर लें।

 

Subscription Form (#3)

Share:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Subscription Form After Posts

Kindly Follow us on Social Media