हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना|हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन स्कीम|Haryana Mukhya Mantri Vivah Shagun Scheme in Hindi
दोस्तों आज हम आपको हरियाणा की सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं बहुत सी सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जाती हैं परंतु जानकारी ना होने के कारण हम सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं हम आपको बताना चाहते हैं !!!!!!!!! हरियाणा सरकार द्वारा लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चल रही है|
हम चाहते हैं हरियाणा की जितनी भी लड़कियां हैं उन सभी को स्कीम का फायदा हो परंतु योजना का लाभ तभी हो सकता है जब आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होगी हम अपने आर्टिकल में कोशिश करेंगे कि आपको हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना/sagun yojna 2018 haryana sarkar की पूरी जानकारी दी जाए ताकि आप इस योजना का पूरा पूरा लाभ उठा सकें दोस्तों हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना यदि आप भी लाभ लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी इस योजना का पूरा पूरा लाभ ले सके||||||||||||
हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना
दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं इस योजना को मुख्यता लड़कियों के लिए शुरू किया गया है जो भी लड़कियां गरीब घर से आती है उन सभी को शादी शगुन योजना के अंतर्गत विवाह के लिए राशि दी जाएगी अब हम आपको बताना चाहेंगे यह राशि कितनी दी जाएगी तथा किन-किन कन्याओं को यह राशि उपलब्ध होगी उसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बता रही हैं|
श्रेणी | राशि (रुपए में) | प्राप्ति अवधि |
---|---|---|
विधवा महिलाओं की पुत्री (आय <रुपए 1 लाख) | 51,000 रूपये | 46,000 रुपये विवाह से पहले या शादी पर और शादी का प्रमाण पत्र जमा करने पर शादी के 6 महीने के भीतर 5000 रूपये। |
एससी / एसटी बीपीएल परिवार, विधवा / तलाकशुदा / निराश्रित महिला, अनाथ और निराश्रित लड़कियां (आय <1 लाख रुपये) | 41,000 रूपये | 36000 रूपये विवाह से पहले या विवाह के समय और शादी के 6 महीने के भीतर शादी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद 5000 रूपये की राशी प्रदान की जाएगी। |
जनरल श्रेणी बीपीएल परिवार, सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति परिवार (गैर-बीपीएल) 2.5 एकड़ से कम जमीन और आय 1 लाख वार्षिक से कम वालों के लिए | 11,000 रूपये | 10000 रुपये विवाह से पहले या विवाह के समय बाकि 1000 रूपये विवाह के बाद 6 महीने के भीतर विवाह का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद। |
खिलाडी महिला (कोई भी जाति या कोई आय) | 31,000 रूपये |
हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए पात्रता
- हम आपको बताना चाहते हैं जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह हरियाणा का रहने वाला होना चाहिए |
- उसके घर से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए|
- लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- एक परिवार से केवल 2 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
- कोई भी विधवा या तलाकशुदा महिला इस योजन के तहत पुनर्विवाह के लिए इस योजना का लाभ के सकती है।
हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है |
- उसके पास पेन कार्ड में होना चाहिए |
- पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए |
- बैंक में अकाउंट होना चाहिए|
- जन्म प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
दोस्तों अगर आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा किस प्रकार से हरियाणा शादी शगुन योजना के लिए आवेदन करेंगे?तो दोस्तों नीचे पढ़िए किस प्रकार से आवेदन होगा?
हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- योजना का नाम चुने, यूज़र आईडी भरे, तथा अपना राशन कार्ड नंबर भरें|
- अब आप check availability पर क्लिक करें|
दोस्तों इस प्रकार से आपका हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना के लिए आवेदन हो जाएगा और जल्दी ही राशि आपके खाते में आ जाएगी!!!!!!!!!!!!
हरियाणा मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें!!!!!!!!!
छात्र/संस्थान को आवेदन करने में कठिनाई की स्थिति में सम्बन्धित जिले के Help Desk दूरभाष नं. पर सम्पर्क करें। समाधान न होने पर दूरभाष नं. 0172-2707009 सम्पर्क करें।
दोस्तों यदि आप हरियाणा शादी शगुन योजना से संबंधित कोई भी जानकारी पूछना चाहते हैं तो आप प्लीज मुझे कमेंट करें मैं आपके सभी प्रश्नों का जवाब दूंगी कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!!!!!!!!!