राम भक्त, अंजनी लाल, बजरंग बली और पवन पुत्र न जाने कितने ही नाम से उनके भक्त उन्हे बुलाते हैं। हनुमान जी जिनके भक्त देश में ही नही बल्कि दुनियाभर में मौजदू हैं। हनुमान जी को अष्टसिद्धि और नौ निधि का दाता भी कहा जाता है, यानी वह जितने बलशाली थे उतने ही ज्ञानी भी थे। आपको बता दें चैत्र की पुर्णिमा को हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जयंती मनाई जाती है।
बताया जाता है कि चैत्र की पूर्णिमा के दिन ही माता अंजनी ने अपने लाल को जन्म दिया था, इसिलए इस दिन का महत्व हनुमान भक्तों और हिन्दू धर्म के वाचकों के लिए सबसे अधिका माना जाता है। इसी मौके पर हम आपके लिए हनुमान जी से जुड़ी बेहतरीन शायरी, कोट, और वीडियो लाए है जिन्हे आप अपने व्हॉट्सएप्प पर शेयर कर सकते हैं सुन सकते हैं और अपने मित्रों को भेज सकते हैं।
HANUMAN JAYANTI 2021 | Whatsapp Status, Images (DP), Video, हनुमान जयंती मैसेज
Hanuman Jayanti 2021 Whatsapp,Facebook Status Quotes in Hindi
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दरवाजे तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
बाबा के दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाएं
पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश
Happy Hanuman Jayanti 2021
आपके डर से भूत भी भागे
संकट में तुम ही बचाते
ज्ञान और बल का तुम भंडार
दुख दूर करों पवन पुत्र हनुमान
Happy Hanuman Jayanti 2021
सूरज को आहार बनाए
लक्ष्मण के थे प्राण बचाए
मात सीता तक मुद्रिका पंहुचाए
लंका को भी तुम ही जलाए
दूर करो हमारी बलाएं
Happy Hanuman Jayanti 2021
भरी सभा में सीना चीर दिखाया था
खुद राम भगवान को भी मुसीबत से बचाया था
सुग्रीव को राज पाठ दिलवाया था
वह राम भक्त है जिसने सबको रास्ता दिखलाया था
Happy Hanuman Jayanti 2021
संकट मोचक तुम्हारों नाम
बना दो प्रभू हमारे काम
Happy Hanuman Jayanti 2021
तुम न होते तो लंका कौन जलाता
तुम न होते तो लक्ष्मण को कौन बचाता
तुम न होते तो संजीवनी कौन लाता
तुम न होते तो मैरा बेड़ा पार कौन कराता
Happy Hanuman Jayanti 2021
तुम सा न बलवान कोई
तुम बिन न पहचान कोई
मैं तो भक्त तुम्हारा हूं
सफल करो सब काम तुम्ही
Happy Hanuman Jayanti 2021
ब्रहम्चार्य का हो पाठ पढ़ाते
संकट से भी तुम्ही बचाते
निर्मल पावन है मन तुम्हारा
दूर कर प्रभू अँधियारा
Happy Hanuman Jayanti 2021
मेरी अरज सून लो प्रभू
दूखों को करो दूर प्रभू
आस मेरी है तुम ही प्रभू
Happy Hanuman Jayanti 2021
जगत करे तुम्हारी बड़ाई
तुमने पहचान राम भक्त बताई
Happy Hanuman Jayanti 2021
अंजनी लाल सुनो पूकार
दूर करो ये अंधकार
भक्त तुम्हारा ताके राह
दर्शन दो हमरे रुद्र अव्तार
Happy Hanuman Jayanti 2021
बिगड़े काम बना दो तुम
रास्ता दिखाओ तुम
मुसीबतो से बचाओ तुम
वारे न्यारे लगा दो तुम
हनुमान जयंती 2021 | Hanuman Jayanti Whatsapp,Facebook Status, HD Images







हिंदी में Happy Hanuman Jayanti 2021 GIF Images | Whatsapp,FB Video Status Download
आईये अब आपको कुछ GIF इमेज (या बहुत छोटे वीडियो) दिखाते हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया, व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर कर के लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं|

ज्ञात हो यूं तो हनुमान जयंती साल में कई बार मनाई जाती है लेकिन इस चैत्र माह की पूर्णिमा को आने वाली इस जयंती को देश भर में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, हालांकि अभी देश में कोरोना की वजह से उत्सव नहीं मनाया जाएगा, तो घर पर बैठ कर ही हनूमान भगवान की पूजा करें और लोगों को हनुमान जयंती के मैसेज भेजें।
HINDIYOJANA की तरफ से आप सभी को हनुमान जयंती 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाए
Last Updated on May 6, 2021 by