GDA Registration 2023 for Khorabar Township & Medicity : Online applications can now be submitted. Apply online now.
इंतज़ार की घडी समाप्त हुई, आज यानि, बहुत जल्द खोराबार टाउनशिप और क्षेत्र में मेडिसिटी योजना के लिए Online Registration शुरू हो जायेगा| इस आर्टिकल में आप जानेंगे Gorakhpur Development Authority के Khorabar Township और Medicity Yojana के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे होगा |
जानकारी देने के साथ ही साथ registration का Direct link भी शेयर किया गया है | GDA scheme में भाग लेने से पहले दी गई जानकारी ध्यान से अवश्य पढ़ें |
GDA Khorabar Housing Scheme 2023 News
Online Registration for Khorabar Township and Medicity Started, Apply Online Now.
✅ गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में मिलने वाली संपत्तियों की कीमत तय कर दी है ✅ खोराबार टाउनशिप में ईडब्लूएस फ्लैट की कीमत 7 लाख 30 हजार होगी. ✅EWS Flat का कारपोरेट एरिया 282.48 वर्ग फिट होगा और इसकी कीमत 7.30 Lakh रुपये होगी. ✅ वही LIG Flat का कारपोरेट एरिया 354 वर्ग फीट होगा और इसकी कीमत 16 लाख 45 हजार रुपए होगी. |
GDA Khorabar Township & Medicity Scheme
इन दोनों परियोजनाओं का संचालन गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा किया जाता है। खोराबार में जीडीए द्वारा खरीदी गई 184.17 एकड़ जमीन पर खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी बनाई जाएगी। इस योजना में 109.25 एकड़ में टाउन और 74.25 एकड़ में मेडिकल सिटी होगी।
Authority | Gorakhpur Development Authority (GDA) |
Flat Types | MIG Flats 3 BHK, Mini MIG Flats 2BHK, LIG Flats 1 BHK, EWS Flats 1 BHK |
योजना | खोराबार टाउनशिप || मेडिसिटी [Gda khorabar, Medicity gorakhpur housing scheme] |
Website | www.gdagkp.in |
पहले क्यों नहीं शुरू पाई GDA रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए लेआउट और आदर्श आचार संहिता में कुछ तरह से बदलाव करना पड़ा। आचार संहिता खत्म होते ही जीडीए ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द लांच करने के तैयारी कर दी थी।
GDA की Khorabar और Medicity Scheme 2023
- 692 Plots की व्यवस्था
- High Rise Group Housing 7 Plots की व्यवस्था
- EWS/LIG 1 Plot
- 2080 Flat बनेंगे
- Commercial Plots, Shops, Schools, Playgrounds and Parks की सुविधा
कौन कर सकता है GDA Scheme Registration
Plots या Flats की किसी भी आवासीय योजना में पंजीकरण के लिए पात्रता की शर्तें हैं:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदन दाखिल करते समय, आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक या परिवार के सदस्यों के पास गोरखपुर शहर में कोई आवासीय संपत्ति नहीं होनी चाहिए
GDA Khorabar रजिस्ट्रेशन, Booking
- सबसे पहले करना Profile Create करना होगा
- इस पेज पर जाएँ – https://janhit.upda.in/Create_an_Account.aspx

- इसके बाद ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी |
- प्रोफाइल बनने पर ” Successfully Created” मैसेज स्क्रीन पर देख पाएंगे

janhit.upda.in Login
- इस पेज पर जाएँ https://janhit.upda.in/login.aspx |
- Login हो जाने पर, “Add New Registrations” लिंक पर क्लिक करें |

GDA Housing Scheme Registration 2023
- लॉगिन हो जाने के बाद, जैसे ही आप “Add new Registrations” लिंक पर क्लिक करेंगे, नया पेज खुलेगा

- यहाँ पर आप देखेंगे, Gorakhpur Development Authority सिलेक्टेड होगी

आपको “Scheme Name” में Khorabar Township या Medicity का चुनाव करना है
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंटिन्यू करना है, “Save & Next” पर क्लिक करें
GDA Khorabar Township Yojana Plot/Flat Booking कैसे करें
- ऊपर बताये गए सेक्शन को फॉलो करें
- ” Khorabar Township” का चुनाव् करें
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें
- ऑनलाइन पेमेंट करें
- रिसीप्ट सेव कर लें
GDA Medicity Scheme 2023 की Registration प्रक्रिया
- ऊपर बताये गए सेक्शन को फॉलो करें
- ” Medicity” का चुनाव् करें
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें
- ऑनलाइन पेमेंट करें
- रिसीप्ट सेव कर लें
सम्बंधित क्विक लिंक्स
Official Website | http://www.gdagkp.in/ |
Layout Plan | Download PDF |
Create Account | Sign up |
Yojana Registration/ Booking Direct Link | Here |
Last Updated on May 26, 2023 by Vaibhav Tiwari