EMPLOYEE PROVIDENT FUND (EPFO) ONLINE APPLICATION FORM। EPF से पैसा निकलवाने (Claim) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म 2021

जानिये एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म कैसे भरें | EPFO Online Claim Process 2021 in Hindi

आपको अगर पैसों की जरूरत हो, तो आपकी सैलरी से कटने वाला इम्पलॉई प्रोविडेंट फंड (EMPLOYEE PROVIDENT FUND)(EPF) निकाला जा सकता है। निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियो की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ के नाम से काटा जाता है, और इकटठा होता रहता है, साथ ही आवेदन करके इसे निकाला जा सकता है। इसके लिए बस आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होती है

EPFO से पैसा कैसे निकलवायें | Employee Provident Fund Withdrawal / निकासी ऑनलाइन क्लेम फॉर्म 2021

आपके बता दें कि पीएफ का पैसा निकालने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज अपने इस लेख के माध्य से हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं और किन परिस्थितियों में कितना पैसा निकालने का कानून है। हम इस लेख में  पीएफ से संबंधित सारी जानकारी मुहैया कराएंगे तो बस आप हमारे साथ बने रहिए।

Do Read  EPFO E - Nomination कैसे करे? जाने क्या है last date? दिक्कत होने पर यहां से करे complaint दर्ज?

यह भी पढ़ें >> EPF Account Balance और पासबुक ऑनलाइन कैसे देखें

इन परिस्थितियों में निकाल सकते हैं EMPLOYEE PROVIDENT FUND (EPF) का पैसा

आपको बता दें यूं तो EPF भविष्य में होने वाली रिटायरमेंट के लिए इकट्ठा होता है, लेकिन कई बार कुछ जरूरी चीजों के लिए इसे निकाला जा सकता है, जैसे अगर आप बेरोजगार हो गए हो, घर में किसी की शादी है, हायर एजुकेशन लेनी है, मकान बनाना है, जमीन खरीदने हो या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो। इन सभी परिस्थितियों में पीएफ के पैसे को निकाल जा सकता है ,लेकिन इनमे से हर काम के लिए पैसा निकालने की कुछ शर्ते हैं।

किस स्थिति में पीएफ से कितना पैसा निकाल सकते हैं | EPF Withdrawal Request Conditions/Withdawal Limit in Hindi

  • अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं, तो उसका कारण क्या है यह देखा जाएगा, साथ ही यह भी जरूरी है कि आपके पीएफ खाते में आखिर पैसा कितना है। ऐसा कभी नहीं होगा कि आपके EPF खाते में पैसा कम हो और आप उससे ज्यादा निकलने की डिमांड करें। ध्यान रहे यह आपकी सलैरी का वह हिस्सा है जो हर महीने कट जाता है।
  • आपके घर परिवार में अगर किसी की शादी है, तो आप पीएफ में एकत्रित हुई रकम का 50 प्रतिशत हिस्सा निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि आप कम से कम 7 साल से काम कर रहे हों, इससे कम समय होने पर पैसा निकाला नहीं जा सकता।
  • अगर आपको अपनी शिक्षा या संतान की शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत हो, तो भी आप पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन यंहा पर भी आपको पैसा तभी मिलेगा जब आप कम से कम 7 साल से जॉब कर रहे हों। शिक्षा के लिए भी पीएफ का केवल 50 प्रतिशत हिस्सा ही निकालने दिया जाता है।
  • आप घर खरीदने या प्लॉट खरीदने के लिए भी EPF का पैसा निकलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप कम से कम 5 सालों से जॉब कर रहे हो। आप घर खरीदने की स्थिति में अपनी सैलरी का 36 गुना पैसा निकाल सकते हैं, वंही प्लॉट खरदीने की स्थिति में सैलरी से 26 गुना पैसा निकलवाया जा सकता है। बस इतना पैसा आपके पीएफ में होना चाहिए।
  • अगर आप दो महीने से ज्यादा समय से बरोजगार हैं तो आप अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं, वंही अगर एक महीने से आप जॉब नहीं कर रहे हैं तो आप 75 प्रतिशत पैसा निकाल पाएंगे।
  • मेडिकल इमेरजेंसी की स्थिति में भी पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है। अगर परीवार का कोई व्यक्ति बीमार है या किसी खतरनाकी बीमारी का शिकार हो गया है, तो सैलरी का 6 गुना पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको एक महीने का अस्पताल में भर्ती होने का कागज दिखाना होगा।
Do Read  उमंग ऐप से EPF/PF चेक करें|Check EPF balance, passbook on Umang app

आप अगर इनमे से किसी भी परिस्थिति में फंसे है और आप यह शर्ते पूरी कर पा रहे हैं, तो आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

EMPLOYEE PROVIDENT FUND ONLINE APPLY कैसे करें। EPFO का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन,Claim 2021

जैसा के लेख की शुरुवात में बताया था, आप पैसे निकलवाने के लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं | इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा | आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है

नोट : ध्यान रहे, ऑनलाइन सुविधा के इस्तेमाल के लिए एक्टिवेशन जरुरी है | अगर अभी तक UAN एक्टिवेशन नहीं किया तो यह पढ़ें

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले EPF की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक यह है https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज दिखाई देगा जिसकी दांई तरफ आपको लॉगइन करने का विकल्प दिख रहा होगा, मदद के लिए आप नीचे दिए चित्र को भी देख सकते हैंEMPLOYEE PROVIDENT FUND (EPFO) ONLINE APPLICATION FORM। EPF से पैसा निकलवाने (Claim) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म 2021
  • अब आपको इसमें अपना यनिवर्सल अकाउंट नंबर  (UAN) और पासवर्ड डालना होगा, अगर आप पासवर्ड भूले गए हैं तो आप नीचे दिए फोरगोट पासवर्ड पर क्लकि करें,
  • क्लिक करते ही आपसे आपका रजिस्टर्ड नंबर पूछा जाएगा, वह दर्ज करें। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आ गया होगा, ओटीपी नंबर डाले और नया पासर्वड सेट करें। फिर लॉग इन करें।
  • लॉग इन हो जाने के बाद मैनेज अकाउंट पर क्लिक करें और अपना केवाईसी कंप्लीट करें।EMPLOYEE PROVIDENT FUND (EPFO) ONLINE APPLICATION FORM। EPF से पैसा निकलवाने (Claim) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म 2021
  • इसकेबाद ऑनलाइन सर्विस पर जाकर क्लेम (FORM-31, 19&10C) पर क्लिक करेंEMPLOYEE PROVIDENT FUND (EPFO) ONLINE APPLICATION FORM। EPF से पैसा निकलवाने (Claim) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म 2021
  • अब आप इस फॉर्म को भरे और पैसे निकलने की वजह भी डालें, ध्यान रहे जानकारी पूरी तरह सही हो
  • फॉर्म भरन के 10 दिन के भीतर ही आपके पीएफ खाते से आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।
Do Read  How to Recover Lost EPFO UAN - Find UAN Number @EPF India Portal

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

EPF Withdrawal के लिए कौन सा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है?

आधिकारिक पोर्टल पर आपको Online Claim (Form 31,19 & 10C) भरना होगा |

आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारी क्या चाहिए?

सबसे पहले तो आपका UAN नंबर चाहिए होगा और यह एक्टिवेट होना चाहिए | इसके बाद आपसे पैसा निकलवाने का कारण पूछा जा सकता है और सम्बंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे |

यह ऑनलाइन सुविधा कौन से विभाग द्वारा दी जाती है?

EPFO यानी एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन सी प्रोविडेंट फण्ड से जुडी हर सुविधा प्रदान करती है|

Last Updated on May 6, 2021 by

endarchives