EPFO E – Nomination कैसे करे? जाने क्या है last date? दिक्कत होने पर यहां से करे complaint दर्ज?

EPFO e nomination online, efpo e nomination last date क्या है, EPFO कंप्लेंट कैसे करें

EPF (Employees Provident Fund or कर्मचारी भविष्य निधि) यह एक retirement प्लान है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है । अगर आपके पास PF account है और आप दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, या फिर आप जिस भी राज्य में रहते हैं तो आपके लिए यह बात जानना बहुत जरूरी है कि भारत सरकार ने e – nomination जारी कर दिया है, जिसे आप EPFO E – Nomination कहते हैं। इस nomination के बिना कोई भी खाताधारक अपनी PF passbook नहीं देख पाएंगे। इस काम में देरी न करे और जल्द से जल्द अपना EPFO E nominee चुनकर इसे पूर्ण करे क्योंकि सरकार ने इस कार्य की last date को बढ़ा दिया है ।

अगर आप खुद EPFO e – Nomination प्रक्रिया करना चाहते हैं तो घबराए नहीं, यह चंद कुछ स्टेप्स में आप पूरा कर सकते हैं, आइए जानते हैं कि कैसे आसानी से आप EPFO Online e – nominee fill कर सकते हैं –

EPFO E – Nomination की प्रकिया

  • सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को अपने laptop या mobile phone पर खोले (दिए गए link की मदद से भी आप खोल सकते हैं) https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php
  • EPFO website par जाकर ‘services section’ में ‘for employees’ पर क्लिक करें।
epfo e nomination
  • अब आप ‘member UAN/ Online Services’ (OCAS/OTCP) पर क्लिक करें।
  • अब आपको UAN और password डाल कर login करना है ।

EPFO E - Nomination कैसे करे? जाने क्या है last date? दिक्कत होने पर यहां से करे complaint दर्ज?
  • इसके बाद स्क्रीन पर manage tab में ‘e – nomination’ विकल्प चुने।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘provide details’ tab आयेगा, इससे आपको स्क्रीन पर सभी जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी, अब आप save का बटन दबा दे।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर family declaration अपडेट करने के लिए yes पर क्लिक करें, इसकी मदद से आप अपने family मेंबर की details भर पाएँगे।
  • अब आप ‘add family details’ पर क्लिक करें और अपने नॉमिनी का नाम लिखे। आप चाहें तो एक से अधिक भी nominee अपने EPFO में add kar सकते हैं।
  • अब अगर आप अपने nominee के हिस्से में कितना amount आएगा ये घोषणा करना चाहते हैं तो ‘nomination details’ पर क्लिक करें।
  • आपने सफ़लतापूर्वक सभी details भर दी है तो अब आप ‘save EPF nomination’ पर क्लिक करें।
  • ‘E – sign’ पर क्लिक करने के लिए आपको OTP जनरेट करना होगा, और OTP आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • OTP ko निर्धारित जगह पर डालकर आप सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद e-nomination EFPO के साथ पूर्ण रूप से रजिस्टर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

EPFO E – Nomination भरने की Last date?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नें पहले यह घोषणा पत्र जारी किया था कि सभी खाताधारक अपने nominee का नाम 31 दिसम्बर 2021 तक हर हाल में पूर्ण रूप से रजिस्टर कर दें, लेकिन अब यह समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

EPFO ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए यह घोषणा की अब कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है, उनका ट्वीट इस प्रकार था – ‘आप सभी खाताधारक 31 दिसंबर 2021 के बाद भी nomination फाइल कर सकते हैं, पर वो दिन आज होना चाइये’ उस ट्वीट में आगे यह भी लिखा हुआ था कि ‘कोई भी समय सीमा अभी तय नहीं है, अगर ऐसा होता है तो EPFO खुद इस बात की पुष्टि करेगा

EPFO ने पहले भी यह सूचना दी है कि – ‘nomination की मदद से आपको कई तरह के भविष्य में लाभ मिल सकते हैं जैसे PF, pension, EDLI आदि’. Nomination की प्रक्रिया ‘pension claim settlement’ भी आसानी से करा देती है।

कैसे करे EPFO online complaint दर्ज?

अगर EPF खाताधारक को EPF निकासी, EPF खाते के ट्रांसफ़र, केवाईसी, e – nomination प्रक्रिया आदि से जुड़ी शिकायतें है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा कर आप उसका हल पा सकते हैं। EPFO ने अपने सदस्यों की शिकायतों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। आइए जानते हैं –

  1. EPFO के ऑनलाइन पोर्टल epfigms.gov.in पर जाकर भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल पर कैसे करे शिकायत?

  • आप सबसे पहले epfigms.gov.in पोर्टल पर जाए।
  • अब अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए ‘register grievance’ पर क्लिक करें
epfo complaint
  • आप की स्क्रीन पर अब Status का विकल्प आएगा जिसमें से आपको PF member, EPS pensioner, Employer या other में से किसी एक को सिलेक्ट करना है।
EPFO E - Nomination कैसे करे? जाने क्या है last date? दिक्कत होने पर यहां से करे complaint दर्ज?
  • अब आप ‘PF member’ पर क्लिक करें
  • आप अपना UAN और सिक्युरिटी कोड दर्ज कर के get details पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स दिखेगी, उसके साथ ही आप get opt पर क्लिक करें
  • आपकी email id या registered mobile number पर otp प्राप्त होगा, उसे स्क्रीन पर टाइप करे
  • आपकी पर्सनल डिटेल्स डालने के बाद PF नंबर पर क्लिक करें, जिसके सम्बंध में आपको शिकायत दर्ज करनी है
  • अब स्क्रीन पर आए हुए pop up में रेडियो बटन चुनें जिससे आप की शिकायत जुड़ी है
  • Grievance केटेगरी को सिलेक्ट कर के अपनी शिकायत का ब्यौरा दे और कोई सबूत है तो उसे अपलोड करे
  • आपकी शिकायत दर्ज हो गयी और आपको एक complaint registration no. आपके email ya sms के जरिए आपको प्राप्त होगा।

यह भी जानें 

  1. आप चाहें तो EPFO के ट्विटर @socialepfo पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. आप toll free number 1800-118-005 पर कॉल कर के अपनी असुविधा का हल पा सकते हैं।

महत्वपूर्ण

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँअभी जाएँ
ऑनलाइन शिकायत करेंअभी दर्ज करें

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

EPFO E nomination क्या है?

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के सदस्यों के पास अब इलेक्ट्रॉनिक नामांकन का विकल्प है। ईपीएफ खाताधारक अपने घर के आराम से नॉमिनी को ऑनलाइन जोड़ सकता है। केवल सक्रिय यूएएन और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर वाले सदस्य ही ई-नामांकन सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

ऑनलाइन नॉमिनेशन फॉर्म कैसे भरें?

आप घर बैठे ही इ नॉमिनेशन भर सकते हैं, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा |

EPFO online nomination सम्बंधित किसी शिकायत के लिए क्या करें?

ऐसी स्तिथि में आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं या फिर आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

Last Updated on March 2, 2022 by Vaibhav Tiwari

endarchives