[लिस्ट] देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण राजस्थान |एप्लीकेशन फॉर्म 2021

 dev narayan chatra scooty yojana  Rajasthan|देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना|देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण ऑनलाइन आवेदन|राजस्थान देवनारायण स्कूटी लिस्ट 2021

राजस्थान राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की शुरुआत की। इस योजना में 12वीं कक्षा की अनुसूचित जाति/ जनजाति व विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को लाभार्थी बनाया गया है।योजना के तहत 12वीं कक्षा में 50% से अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पात्र बनाया जाता है।स योजना के अंतर्गत, पात्र/ आवेदक छात्रा को 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। योजना के तहत स्कूटी वितरण के समय एक साल का बीमा, दो लीटर पेट्रोल तथा छात्रा सुपुर्द करने तक परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

देवनारायण छात्रा स्कूटी |dce.rajasthan.gov.in

राजस्थान की प्यारी छात्राओं आप सभी सोच रहे होंगे हम किस प्रकार देवनारायण स्कूटी वितरण योजना में भाग लेंगी तथा इसके लिए आवेदन किस प्रकार होगा क्या यह सब करना बहुत आसान होगा छात्राओं घबराने की जरूरत नहीं है कृपया मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें मैं आपको इसमें सारी जानकारी दूंगी ताकि आपको इसके लिए आवेदन करने में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े|

देवनारायण प्रोत्साहन राशि योजना

  1. इस योजना के तहत 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीया वर्ष में 10000 रुपये वार्षिक
  2.  स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में 20000 रुपये
  3.  स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने पर द्वितीय वर्ष 20000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  4.  योजना का लाभ प्राप्त करने वाली छात्रा को देवनारायण शिक्षा आर्थिक सहायता योजना/ अन्य आर्थिक सहायता योजना में लाभ देय नहीं होगी।
Do Read  राजस्थान विधवा पेंशन योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

देवनारायण छात्रा स्कूटी पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो राजस्थान की रहने वाली होंगी|
  • छात्रों के माता पिता या पति की वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ और विवाहित ,अविवाहित तथा अन्य छात्राओं के लिए होगा |
  • 12वीं तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक अंतिम वर्ष एवं नियमित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में  अंतराल होने पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा|

देवनारायण छात्रा स्कूटी जरूरी कागजात

  1. राजकीय महाविद्यालय कृषि विश्वविद्यालय महाविद्यालय संस्कृत में प्रवेश हेतु फीस जमा रसीद की प्रमाणित कॉपी |
  2.  परीक्षा की मार्क लिस्ट|
  3. मूल निवास प्रमाण-पत्र जो अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो |
  4. जाति प्रमाण पत्र ,अन्य पिछड़ा वर्ग का भी जाति प्रमाण पत्र|
  5. माता पिता की आय का सर्टिफिकेट |
  6. छात्रा के बैंक की पासबुक |
  7. आधार कार्ड|
  8. फोटो |
  9. छात्रा ने कहीं और किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो उसकी कॉपी|

राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी ऑनलाइन आवेदन

  •  जो भी छात्रा देवनारायण स्कूटी के लिए आवेदन कर रही है उसको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जैसे ही छात्रा वेबसाइट पर जाएगी उसको देवनारायण स्कूटी आने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा |
  • उसे एप्लीकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी भरे जो भी पूछा गया हो पर ध्यान रहे जो भी जानकारी भरें बिल्कुल सही होनी चाहिए |
  • उसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए यदि इसमें गलती होती है तो आपका फॉर्म गलत माना जाएगा तथा आप देवनारायण स्कूटी के लिए पात्र नहीं होंगी|
  • इसके बाद समय को टर्न पर क्लिक करें |
  • आप इसका प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रख सकते हो|
Do Read  RBSE Class 8 Exam Registration 2022 - Apply @rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान देवनारायण स्कूटी ऑफलाइन आवेदन

  1. इसके लिए आपको आवेदन पत्र पूर्णतया भरकर उसमें एक अपना फोटो चिपकाकर तथा जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं |
  2. उनको साथ में लगाकर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को देना होगा |
  3. जो भी  DATE  आपकी निर्धारित होगी  ध्यान रहे प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जांच कर प्रत्येक छात्र का नाम पिता का नाम कक्षा संकाय तथा प्राप्तांक प्रतिशत अंकित करते हुए प्रमाणित एवं हस्ताक्षर कर कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर में निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा|

राजस्थान देवनारायण स्कूटी भुगतान प्रक्रिया 

  •  कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर में प्राचार्य से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर राजकीय महाविद्यालयों के डिग्री प्रथम वर्ष में नियमित विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की प्रतिशत के अनुसार सूची बनाकर प्रथम 1000 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी बाकी छात्राओं के आवेदन पत्रों पर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|
  • 2015 16 से विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को कुल 1000 स्कूटी दी जाएगी दी जाएगी स्नातक डिग्री में नियमित प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय तथा डिग्री में नियमित छात्राओं को सही आवेदन पत्रों पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | उनके बैंक खातों में डाली जाएगी|
  • बजट प्राविधान योजना के लागू किए जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा वित्तीय विभाग से बजट आवंटन तथा बजट खुलवाकर कॉलेज शिक्षा विभाग को प्रेक्षित करेंगे|

राजस्थान देवनारायण स्कूटी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड|Devnarayan Scooty Yojana Rajasthan Application Form 2021

राजस्थान देवनारायण स्कूटी लिस्ट

 आप देवनारायण स्कूटी से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगा कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले|

Do Read  भामाशाह कस्टमर केयर नंबर,हेल्पलाइन नंबर - Bhamashah Rajasthan Toll Free Customer Care Number

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives