covid teeka panjikaran kaise karte hain

कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन | टीका पंजीकरण,स्लॉट बुकिंग प्रमाण पत्र डाउनलोड, कोविन पोर्टल

कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन या टीका पंजीकरण, COVID 19 टीकाकरण का सबसे जरुरी पहलु है | इच्छुक व्यक्ति पहले पोर्टल पर पंजीकरण करता है फिर स्लॉट बुकिंग करके टीका लगवाने का अपॉइंटमेंट लेता है | फिर दिए गए समय पर टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने के बाद, प्रमाण पत्र या वक्सीनशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है | ये सभी जानकारी इस लेख में विस्तार से उपलब्ध है। और आपने अभी तक कोविन पंजीकरण नहीं कराया (cowin registration kaise kare) तो पूरा लेख पढ़ें और रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें |

कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन , कोविन पोर्टल पंजीकरण

देश में COVID-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है। COVID-19 टीकाकरण के लिए आपको CoWIN पोर्टल cowin.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपको COVID-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक लेने के लिए स्लॉट बुकिंग (slot booking kaise krte hain) करना होगा |

विषय कोविड टीका पंजीकरण
प्रणालीऑनलाइन
अपॉइंटमेंटकेवल स्लॉट बुकिंग के माध्यम से
टीकाकरण प्रमाण पत्रटीकाकरण के कुछ समय बाद उपलब्ध

पंजीकरण करने से पहले आपको कोविन पोर्टल की कुछ विशेषताएं पता होनी चाहिए:

  1. टीकाकरण के लिए आप अपने साथ 3 और व्यक्तियों का पंजीयन करा सकते है|
  2. अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते है|
  3. उपलब्ध स्लॉट से टीकाकरण की सुविधाजनक तिथि चुन सकते है|
  4. आवश्यकता अनुसार आप टीकाकरण की तिथि को पुनर्निर्धारित कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें :

Cowin Portal Registration Process (in English)

कोविड सम्बंधित नए अपडेट

Gujarat Vaccination Registration

यूपी वासी ऑनलाइन कोविड रिपोर्ट कैसे निकालें

cowin पोर्टल पर कोविड वैक्सीन पंजीकरण कैसे होगा

पंजीकृत होने और सफलतापूर्वक टीकाकरण प्राप्त करने के लिए इस विधि का पालन करे:

  • सबसे पहले कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं।
कोविड टीकाकरण रजिस्ट्रेशन
  • अब पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।
कोविन पोर्टल पर टीका लगवाने के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन
  • यहां सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर प्रदान करें और गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसे आपको देना है और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
कोविन पोर्टल लॉगिन
  • ओटीपी सत्यापन के बाद, वास्तविक पंजीकरण शुरू होता है जहां आपको आवश्यक विवरण प्रदान करना होता है।
  • पहले ड्रॉपडाउन मेनू से एक फोटो आईडी प्रूफ चुनें और फिर आईडी नंबर प्रदान करें। इसमें आप अपना आधार नंबर डाल सकते है.
कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें
  • अपना नाम, जन्मतिथि और अपना लिंग ठीक वही दें जो आपकी फोटो आईडी में दिया गया है।
पंजीकरण पूर्ण हुआ
  • अंत में, रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़ें।
  • अब आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का विकल्प दिखेगा, जिसमे आपको पंजीकृत व्यक्ति के नाम के आगे शेड्यूल पर क्लिक करना है|
कोविड टीका schedule
  • अब आप अपने एरिया के पिनकोड को डालकर या अपने प्रदेश और शहर को चुनकर सर्च बटन पर क्लिक करे.. आपके सामने वो टीकाकरण केंद्र आ जायेंगे जहाँ Covid-19 वैक्सीन लगाई जा रही है, आप अपने सुविधा के मुताबिक किसी भी एक केंद्र को चुन सकते है..
कोविन स्लॉट बुकिंग कोविड टीके के लिए अपॉइंटमेंट
  • आप अपने सुविधा के मुताबिक दिनांक और समय का चयन करें और पुष्टि विकल्प पर क्लिक करें।
cowin slot booking process explained in hindi

जैसे ही आप पूरी प्रक्रिया समाप्त कर लेंगे आपको आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखेगा जहाँ आप अपने टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन नंबर और 4 अंको का कोड देख पाओगे… यह रजिस्ट्रेशन नंबर और 4 अंको का कोड आपको अपने मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जायेगा|

इसे लेकर आपको अपने चुने हुए केंद्र में जाना है और कोविद-19 वैक्सीन लगवा कर अपने आपको और समाज को सुरक्षित करना है|

अगर आप अपने स्लॉट को पुनर्निर्धारित (reschedule) करने चाहते है तो आप यही प्रक्रिया फिर से दोहरा सकते है

टीकाकरण प्रमाण पत्र या वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

टीका लगने के कुछ समय बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। आपके मोबाइल नंबर पर डाउनलोड करने के लिए एक एसएमएस भी आता है। अगर किसी कारणवश डाउनलोड लिंक एसएमएस के माध्यम से नहीं आ पाया तो इस प्रक्रिया का पालन करें :

  1. सबसे पहले कोविन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें
  2. अब लॉगिन होते ही आपके अकाउंट डिटेल्स सेक्शन में “सर्टिफिकेट” लिंक अंकित हो जायेगा
  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीकाकरण का क्या प्रबंध है?

Internet तक पहुंच की कमी ने ग्रामीण भारत में लोगों के टीकाकरण के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की थी..क्योंकि सरकार ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए CoWIN पोर्टल पर पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया था | ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन पहुंच की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर ‘1075’ जारी किया है जिस पर कॉल कर के भी आप अपना कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Third Party Apps के साथ CoWIN का एकीकरण करने की क्या प्लानिंग है

भारत सरकार ने तीसरे पक्ष के ऐप डेवलपर्स (Third Party APP Developers) को अपने स्वयं के प्लेटफार्मों में CoWIN API को एकीकृत करने की अनुमति देने घोषणा की है … और लोगों को टीकाकरण के लिए सीधे स्लॉट बुकिंग की सहूलियत प्रदान करने की बात कही है..

कोवीड टीका रजिस्ट्रेशन देश में कब कब शुरू हुआ

भारत ने 16 जनवरी को प्राथमिकता समूहों के लिए अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की और बाद में इसे 1 मार्च से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए खोल दिया। भारत ने 1 मई से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को शामिल करके अपने टीकाकरण कवरेज का विस्तार किया।

टीकाकरण से क्या लाभ होगा

इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण है कि टीकाकरण गंभीर संक्रमणों से सबसे अच्छा बचाव प्रदान करती है. कोविड-19 वैक्सीन लोगों को गंभीर बीमारी से बचाती है, इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं| वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है|

कोविन पोर्टलअभी जाएं
अभी रजिस्टर/लॉगिन करेंयहाँ से
ताज़ा सरकारी अपडेटHindi Yojana

Last Updated on June 10, 2021 by Vaibhav Tiwari

Latest Updates

New Posts

दोस्तों Hindiyojana.in सरकारी योजना की सबसे पुरानी वेबसाइट है।  शुरू से ही हमारा मकसद सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा है।  आगे भी हम इसी तरह आपको सबसे सटीक और सबसे तेज़ नयी सरकारी योजनाओं की जानकारी और पुरानी स्कीम्स के नए अपडेट देते रहेंगे।  

हर आर्टिकल में हम आपको जानकारी के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी देते हैं।  आपसे आग्रह है के उन लिंक्स का प्रयोग करके आपके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी को डबल चेक कर लें।

 

Subscription Form (#3)

Share:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Subscription Form After Posts

Kindly Follow us on Social Media