छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची(लिस्ट)|राशन कार्ड खोजें छत्तीसगढ़|cg राशन कार्ड List की जानकारी|khadya.cg.nic.in
प्यारे छत्तीसगढ़ वासियों हम सभी जानते हैं कि राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है|आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी पूर्वक किस प्रकार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ही ढूंढ सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची | CG Ration Card List
प्यारे दोस्तों आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड को देखने के लिए बार-बार पंचायत के चक्कर काटने पड़ते थे या फिर पंच प्रधानों के पास जाना पड़ता था या कंप्यूटर की दुकानों पर जाना पड़ता था| अब आपको यहां पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे |आप घर बैठे अपने मोबाइल पर या अपने कंप्यूटर पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को देख सकते हैं| बस इसके लिए होना चाहिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा| यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो जल्दी कीजिए और देखिए अपनी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची/ हम आपको बता दें इसमें आप क्या क्या चेक कर सकते हो|
- राशन कार्ड हितग्राहियों की पूरी जानकारी
- ग्राम वार/वार्डवार सूचि
- उचित मूल्य दुकान वार राशन कार्ड की जानकारी
- जाति/संवर्ग वार जानकारी
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन @ khadya.cg.nic.in
आइए दोस्तों अब हम शुरु करते हैं कि आप किस प्रकार से घर बैठे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं कि आपका उस में नाम आया है या नहीं आया है|
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को चेक करने के लिए आपको हम यहां पर ऑफिशियल वेबसाइट बता रहे हैं |
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये
- अब आपके सामने बहुत से विकल्प आएंगे, “छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2019- ऑनलाइन” पर क्लिक करें
- अब राशन कार्ड मॉड्यूल का पेज खुल जायेगा
- सार्वजनिक सेक्शन के नीचे दिए गए पहले लिंक “राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी ” पर क्लिक करें
- अब आप जिलेवार सूची देखेंगे
- अपने जिले के नाम पर क्लिक करें, उद्हारण के लिए मैंने बस्तर पर क्लिक किया
- अब आपको चुने हुए जिले के विकासखंड और नगरी निकायों की सूची देखेगी
- अपने विकास खंड या नगरी निकाय के नाम पर क्लिक करिये. मैंने उदहारण के लिए darbha पर क्लिक किया
- अब आपको उस क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों की सूचि दिखेगी | अपने क्षेत्र की दुकान के नाम के आगे अपने राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार राशन कार्डों की संख्या पर क्लिक करिये | मैंने अन्तोदय (गुलाबी) के निचे 60 पर क्लिक किया
- अब मुझे अगले पेज पर राशन कार्डों की सूचि दिखेगी | राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं
- राशन कार्ड का पूरा विवरण कुछ इस प्रकार का दिखेगा:
देखा आपने? कितनी आसानी से आप ऑनलाइन घर बैठे ही छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं |
जी हाँ ! आप कहीं से भी बड़ी आसानी से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं | केवल इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता रहेगी
अगर आपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो दस से पंद्रह दिनों का इंतज़ार करें | अगर आवेदन स्वीकार लिया गया होगा तो इतने दिनों में आपका नाम सूची में दिखने लगेगा | अगर आपका नाम पहले सूची में था और अब नहीं है तो प्रधान से सम्पर्क करें
अगर आपको लगता है के दर्शाई गई जानकारी में कोई त्रुटि है तो छतीसगढ़ खाद्य विभाग से संपर्क करें |
यह भी पढ़िए:
कमेंट करने से पहले ध्यान दें!
दोस्तों,अगर आप इस ब्लॉग के किसी भी आर्टिकल पर कमेंट करते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें । अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि पर्सनल जानकारी कमेंट में न डालें । हालाँकि हमारी कोशिश रहती है ऐसा कोई कमेंट पब्लिश न हो पाए फिर भी पाठकों से हमारा आग्रह है के इस बात का ध्यान रखें ।
आपके द्वारा दी गई ऐसी जानकारी का इस्तेमाल कई शरारती तत्व अपने फायदे के लिए कर सकते हैं । इसीलिए इस वेबसाइट या किसी और वेबसाइट पर भी किसी भी तरीके द्वारा अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें
chhattisgah sasasn
rasan card me jati sudhar kavana hai kya karna pdega
ST/ ko OBC chhap diya hai
CG
“छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2019- ऑनलाइन this option is not available at your site.