Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

CGQDC Portal EWS/OBC Census Registration. जानें कैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें और पंजीयन प्रक्रिया समझें |

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में में छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डेटा आयोग के मोबाइल एप और वेब पोर्टल www.cgqdc.in का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जी ने बताया के राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता समाज के सभी वंचित वर्गों को न्याय दिलाना और सभी के लिए अवसर की समानता सुनिश्चित करना है. राज्य सरकार ने किसानों, वनवासियों, मजदूरों और भूमिहीन लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने इसी क्रम में 04 सितंबर 2019 को अध्यादेश जारी कर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया। साथ ही, आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के लिए 10% आरक्षण किया गया।

cgqdc portal registration

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) की गणना के लिए सर्वे बुधवार से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना (CG Census 2021 online) के लिए छत्तीसगढ़ क्‍्वांटीफायबल डेटा कमीशन के मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया. बघेल ने इस ऐप में उनसे संबंधित जानकारी दर्ज कर प्रदेशव्यापी सर्वे की शुरूआत की.

OBC EWS Online counting chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने और आरक्षण प्रावधानों को कानूनी रूप से मजबूत करने के लिए एक मात्रात्मक डेटा आयोग की स्थापना की गई है। पोर्टल और मोबाइल एप की मदद से आयोग का काम ज्यादा व्यवस्थित और सटीक होगा। यह मोबाइल एप्लिकेशन (CGQDC Census mobile app) आयोग और आवेदकों दोनों के लिए बेहद सुविधाजनक होगा, और पिछड़े वर्ग (OBC)और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों (EWS) की गणना पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। चिप्स ने गणना के लिए ‘सीजीक्यूडीसी’ मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है और निर्धारित प्रारूप में आवश्यक जानकारी अपलोड की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, च्वाइस सेंटर में गणना के लिए जानकारी वेब पोर्टल www.cgqdc.in के माध्यम से दर्ज की जा सकती है।

पूरे राज्य में सर्वे की निगरानी के लिए 5549 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. नगरीय क्षेत्र में 1103 तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4446 पर्यवेक्षक हैं। मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद, आवेदक को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए, ऐप चार अलग-अलग लॉगिन विकल्प प्रदान करता है। ऐप को आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड के मोबाइल नंबर के शीर्ष या आवेदक के अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है। लॉग इन करने के बाद एप में एक फॉर्म भरकर आवेदक की जानकारी अपलोड करनी होगी। अपलोड की गई सूचना ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या नगरीय निकाय में आवेदक के वार्ड के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक को स्वतः ही अग्रेषित कर दी जायेगी। एक बार आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत पर्यवेक्षक द्वारा आवेदक की जानकारी प्राप्त होने के बाद, वह इसे सत्यापित करेगा। उसके बाद, डेटा सर्वर में सहेजा जाता है। यह जानकारी राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना में सहायता करेगी।

cgqdc app Download

विभाग ने जनगणना के लिए एक मोबाइल अप्प डाउनलोड किया है। इसे डाउनलोड करके आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें। इसके बाद आप आसानी से एप के माध्यम से ही पंजीकरण करवा पाएंगे। आईये जानते हैं एप कैसे डाउनलोड करें :

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
  • अब सर्च करेंcgqdc
  • अब आपके सामने सम्बंधित रिजल्ट आएंगे
Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in
  • आपको “CGQDC Supervisor” और “CGQDC” नाम के दो एप दिखेंगे, आपको केवल “CGQDC” नाम वाले विकल्प कर क्लिक करना है और फिर मोबाइल एप डाउनलोड कर लें
Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

cgqdc EWS/OBC जनगणना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें

आईये जानें मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है :

CGQDC ऑनलाइन पंजीयन, छत्तीसगढ़ जनगणना ऑनलाइन

Total Time:

एप इनस्टॉल होने के बाद इसे अपने फ़ोन में खोलें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

जैसे ही आपका मोबाइल एप इनस्टॉल हो जाये, इसे खोलें |

किसी एक विकल्प के माध्यम से लॉगिन करें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

जैसे ही आप एप ओपन करेंगे आपके पास लॉगिन करने के विकल्प आएंगे। आप आधार नंबर द्वारा, राशन कार्ड नंबर द्वारा या फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन कर सकते हैं |

सम्बंधित जानकारी देकर लॉगिन कर लें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

अब आप सम्बंधित जानकारी देकर , ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर लीजिये

अब आपको स्क्रीन पर आपकी जानकारी दिखेगी

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

स्क्रीन पर दिख रही आपकी जानकारी अगर सही हो तो सब्मिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

आपसे कुछ और जानकारी पंजीयन फॉर्म में मांगी जाएगी जिसे आपको सही से भरना है

सदस्य जोड़ें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भरें

फॉर्म जमा करें

Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in

सारे सदस्यों की जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म जमा करें |

Supply:

  • cgqdc

Tools:

  • app registration

Materials: form

यह भी पढ़ें :

CG Ration Card list ऑनलाइन देखें

राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना

CG Teeka Registration

छत्तीसगढ़ में जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें

CG Sarkari Yojana List

cgqdc Portal Registration – Apply Online EWS/OBC Census 2021 @cgqdc.in

ऊपर बताई गई प्रक्रिया में मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया बताई गई है। आइये अब जानें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgqdc.in पर जाएँ
Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in
  • अब “पंजीयन” विकल्प पर क्लिक करें
Cgqdc Portal ! Cgqdc registration, Login , EWS/OBC जनगणना App Download Register Now, View Data @cgqdc.in
  • अब आप दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन कर Login कर लें
  • ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर लेने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसमें सारी जानकारी सही से भर के फॉर्म जमा कर दें

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

Cgqdc का क्या मतलब है ?

छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डेटा आयोग कोCgqdc कहते हैं |

छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डेटा आयोग का क्या काम है ?

राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ quantifiable data आयोग के माध्यम से राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण का कार्य कराने का अभिनिश्चय किया गया है। यह सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण का कार्य चिप्स के तकनीकी सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त कार्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सहयोग से तथा ऐसा समुचित माध्यम से जो आयोग उचित समझे, डाटा संग्रहित एवं सत्यापित कर सकेगा।

Cgqdc पंजीकरण कैसे करते हैं ?

इच्छुक आवेदक आधिकारिक पोर्टल और मोबाइल एप पर पंजीयन कर सकते हैं |

किसी मदद के लिए किससे संपर्क करें ?

ऐसी स्तिथि में आप सम्बंधित हेल्पलाइन ईमेल cgstate.qdc@gmail.com पर मेल करें

Last Updated on September 3, 2021 by Vaibhav Tiwari