bihar gram panchayat chunav

Bihar Panchayat Chunav | मुखिया/ सरपंच Election 2021 Date, Notification, Reservation List, चुनाव चिन्ह

Bihar mukhiya chunav, panchayat chunav kab Hoga, notification, reservation list latest news update : बिहार के वोटर्स के लिए एक ताज़ा खबर है। जो लोग पूछ रहे थे bihar me panchayat chunav kab hoga 2021 उन्हें बता दें कि हाल ही मिली एक ताज़ा अपडेट के मुताबिक चुनाव आयोग 24 अगस्त को आगामी पंचायत चुनावों की आधिकारिक घोषणा करेगा। हालांकि ये ज्ञात है के चुनाव नवंबर में होंगे लेकिन तारीखों का एलान होना अभी भी बाकी है। इसीलिए सभी का ध्यान अब Bihar Panchayat Election नोटिफिकेशन पर है |

बिहार ग्राम पंचायत चुनाव

एक सूत्र के अनुसार राज्‍य में 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक पंचायत मुखिया चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की प्रक्रिया चलेगी। कुल 11 चरणों में मतदान कराने की योजना बनाई गई है। पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 24 अगस्‍त को जारी कर दी जाएगी। इससे पहले हम आपको चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कुछ प्रमुख बातों जैसे चरणवार मतदान की तिथि, कुल पदों, प्रत्‍याशी बनने के लिए अनिवार्य चीजें, नामांकन शुल्‍क आदि की जानकारी यहां दे रहे हैं।

आईये जानें बिहार चुनावों में कुल कितने पद हैं

मुखिया / सरपंच के कुल पदआठ हजार
वार्ड सदस्य और पंचएक लाख 12 हजार
 पंचायत समिति सदस्‍य11 हजार 

Bihar Panchayat Mukhiya/Sarpanch Election 2021 Date

बिहार में मुखिया पद, वार्ड और पंचायत सदस्य के पदों के लिए होने वाले चुनावों की चरण वार जानकारी ( Phase wise bihar panchayat election date)

पहला चरण24 सितंबर
दूसरा चरण29 सितंबर
तीसरा चरण08 अक्टूबर
चौथा चरण20 अक्टूबर
पांचवां चरण24 अक्टूबर 
छठा चरण03 नवंबर 
सातवां चरण15 नवंबर 
आठवाँ चरण24 नवंबर
नवां चरण29 नवंबर
दसवां चरण08 दिसंबर
ग्यारवां चरण12 दिसंबर

बिहार में 24 सितंबर को पहले चरण, 29 सितंबर को दूसरे चरण, 08 अक्टूबर को तीसरे चरण, 20 अक्टूबर को चौथे चरण, 24 अक्टूबर को पांचवें, 03 नवंबर को छठे, 15 नवंबर को सातवें, 24 नवंबर को आठवें, 29 नवंबर को नौवें, 08 दिसंबर को दसवें और 12 दिसंबर को आखिरी एवं 11 चरण का मतदान होगा। इन सभी चरणों के लिए सिलसिलेवार बारी-बारी से अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण की अधिसूचना 24 अगस्‍त को जारी होनी है।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 नामांकन

बिहार पंचायत चुनाव नामांकन फॉर्म

आधिकारिक नोटिफिकेशन आते ही नामांकन तिथि और अन्य जरुरी जानकारी मिल पाएगी | नामांकन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने और भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, इससे पहले आपको कुछ जरुरी बातें बता दें |

  1. सबसे पहले इच्छुक प्रत्याशियों को अपने पद के लिए नामांकन फॉर्म प्राप्त करना होगा
  2. उसके बाद फॉर्म को सही से भरना होगा और नामांकन शुल्क जमा करना होगा
  3. फॉर्म जमा होने के बाद सम्बंधित अधिकारियों द्वारा फॉर्म की जांच की जायेगी और बाद में चुने हुए आवेदनों और न चुने हुए आवेदन पत्रों की जानकारी स्क्रूटनी के बाद दी जाएगी

जरुरी बातें

  • पंचायत चुनाव में एक व्यक्ति एक से अधिक पद के लिए भी चुनाव लड़ पायेगा | एक से अधिक पद के लिए चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी को अलग-अलग नामांकन पत्र दाखिल करना होगा और पदों के लिए अलग-अलग नामांकन शुल्क भी दाखिल करना होगा।
  • इच्छुक व्यक्ति तो नामांकन पत्र भरना होगा और नामांकन शुल्क भी देना होगा
  • पंचायत और वार्ड सदस्य सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी का उसी पंचायत का सदस्य होना अनिवार्य है

पदानुसार नामांकन शुल्क

मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (सामान्य)रु 1000
मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य (महिला, एसएसी एसटी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार)रु 500
जिला परिषद (सामान्य) रु 2000
जिला परिषद (महिला, एसएसी एसटी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार)रु 1000
पंच व पंचायत सदस्य (सामान्य)रु 250
पंच व पंचायत सदस्य (महिला, एसएसी एसटी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार)रु 125

बिहार पंचायत चुनाव कौन कौन लड़ सकता है

  • कोई भी वर्ष का पुरुष या स्त्री (reservation list के हिसाब से) जिसकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक हो, भारत का नागरिक हो |
  • सेवा निवृत सरकारी कर्मी
  • जनवितरण प्रणाली के लाइसेंसी विक्रेता
  • कमीशन के आधार पर काम करने वाले अभिकर्ता
  • अकार्यरत गृहरक्षक

कौन नहीं लड़ सकता है बिहार में मुखिया का चुनाव

  • आंगनबाडी केंद्र पर तैनात सेविका व सहायिका
  • सरकारी नौकरी करने वाले
  •  विशेष शिक्षा परियोजना, साक्षरता अभियान, शिक्षा केंद्रों पर मानदेय पर कार्यरत अनुदेशक,
  • पंचायत के आधीन मानदेय व अनुबंध पर कार्यरत शिक्षा मित्र, न्याय मित्र, विकास मित्र, टोला सेवक व दलपति केंद्र व राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकार से वित्तीय सहायता पाने वाले शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी, रसोइया व मानदेय पर कार्यरत कर्मी, गृहरक्षक एवं सरकारी वकील

बिहार ग्राम पंचायत चुनाव – चुनाव चिन्ह (Symbols)

पदकुल चिन्हों की संख्याचिन्ह
मुखिया36हंसिया, मोतियों की माला, जग, ढोलक, केतली, कलम और दवात, कुआं, टेंपू, मोर, पुल, बैगन, सेव, ब्रश, चिमनी, डीजल पंप, कैमरा, मोमबत्तियां, टॉफी, काठगाड़ी, छड़ी, ब्लैक बोर्ड, सीटी, गाजर, बाल्टी, मोबाइल, चुड़ियां, उगता हुआ सूरज, टोकरी, टेलीविजन, जंजीर, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, खजूर का पेड़ और पपीता
जिला परिषद् सदस्य20लता हुआ दीया, पतंग, टोप, लेडी पर्स, हारमोनियम, लेटर बॉक्स, कांच का गिलास, ताला और चाभी, गैस चूल्हा, मक्का, टैबल लैंप, प्रेशर कुकर, मेज, रेल का इंजन, वैन, आरी, मछली, अंगूर का गुच्छा, स्लेट और सिलाई की मशीन
सरपंच21पानी का जहाज, मोटरसाइकिल, ट्रक, स्टोव, माचिस, भोजन की थाली, खल-मूसल, नल, चौका-बेलन, लडडू, बल्व, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, छाता, चरखा और खूरपी।
पंच10टॉर्च, गुड़िया, चापाकल, सीढ़ी, कुर्सी, ट्रैक्टर, तराजू, कबूतर, डमरू और बल्ला |
पंचायत समिति सदस्य 10जीप, नारियल, गैस सिलेंडर, चारपाई, कुदाल, कप-प्लेट, फ्रॉक, कंघा, डोली और बरगद का पेड़

यह भी पढ़ें

Bihar Rooftop Subsidy Scheme

Bihar Ration Card List

New Ration Card Apply Bihar

Bihar Sarkar Yojana list

Bihar Panchayat Chunav Reservation List – आरक्षण सूची 2021

बिहार के सभी लोग जो अपने क्षेत्र कि आरक्षण सूची जानना चाहते हैं वो बड़ी ही आसानी से यह कर सकते हैं |सभी पदों कि आरक्षण सूची ऑनलाइन ही देखी और डाउनलोड कि जा सकती है :

ArariaArwalAurangabad
BankaBegusaraiBhagalpur
BhojpurBuxarDarbhanga
East Champaran (Motihari)GayaGopalganj
JamuiJehanabad 
Kaimur (Bhabua)KatiharKhagaria
KishanganjLakhisaraiMadhepura
MadhubaniMunger (Monghyr)Muzaffarpur
NalandaNawadaPatna
Purnia (Purnea)Rohtas 
SaharsaSamastipurSaran
SheikhpuraSheoharSitamarhi
SiwanSupaulVaishali
West Champaran  

कैसे देखें बिहार पंचायत चुनाव का आरक्षण :

  • सबसे पहले इस पेज पर जाएँ और अपने जिले का चुनाव करें
aarakshan suchi bihar chunan download
  • इसके बाद जिस पद कि आरक्षण लिस्ट देखने चाहते हैं उस पर क्लिक करें | आप जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच कि आरक्षण सूची ले सकते हैं |
bihar gram panchayat election reservation list 2021
  • इसके बाद pdf फाइल ऑनलाइन खुल जाएगी जिसमें हर सीट कि आरक्षण कि जानकारी होगी|आप ये फाइल डाउनलोड करके अपनों मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर देख सकते हैं |

Last Updated on August 23, 2021 by Vaibhav Tiwari

Latest Updates

New Posts

दोस्तों Hindiyojana.in सरकारी योजना की सबसे पुरानी वेबसाइट है।  शुरू से ही हमारा मकसद सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा है।  आगे भी हम इसी तरह आपको सबसे सटीक और सबसे तेज़ नयी सरकारी योजनाओं की जानकारी और पुरानी स्कीम्स के नए अपडेट देते रहेंगे।  

हर आर्टिकल में हम आपको जानकारी के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी देते हैं।  आपसे आग्रह है के उन लिंक्स का प्रयोग करके आपके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी को डबल चेक कर लें।

 

Subscription Form (#3)

Share:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Subscription Form After Posts

Kindly Follow us on Social Media