बिहार छत पर बागवानी योजना | Bihar Rooftop Gardening Subsidy, अप्लाई , ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021

बिहार के रहने वाले सभी बागवानी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने हाल ही में एक नई योजना जिसका नाम छत पर बागवानी योजना (Rooftop Gardening Bihar) है, की शुरुआत की है |

पात्रता की शर्तें

  • वे व्यक्ति जिनके पास एक घर है या जो अपार्टमेंट में रहते हैं जिनके पास घर या अपार्टमेंट के भीतर एक फ्लैट है, वे इस योजना में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
  • निजी आवास के मामले में छत पर 300 वर्ग फुट एक खाली साइट जो हस्तक्षेप से मुक्त है, और एक अपार्टमेंट के मामले में, अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसायटी से अनापत्ति का प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त होना आवश्यक है
  • स्वयं के मकान की स्थिति में एक इकाई तथा अर्पाटमेन्ट की स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट अर्थात अर्पाटमेन्ट में रहने वाले अलग-अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा।

छत पर बागवानी योजना बिहार

प्राथमिकता

  • कुल भागीदारी के 30% के लिए महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
  • चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य शर्तें

  • Individual आवेदक अधिकतम 2 इकाइयां प्राप्त कर सकता है जबकि सोसाइटी अधिकतम पांच इकाइयों के लिए पात्र हैं
  • आवेदन से लेकर क्रियान्वन तक सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी

Details of Items in 1 unit

ItemQty
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area)3
Organic Gardening Kit(1 Qty/3 Month)4
PST(Plastic) with Tray15
Fruit Bag(22 inches X 22 inches X 24 inches)10
Fruit Plants10
Sapling Tray(2 Tray/Season)3
Hand Sprayer1
Khurpi2
On-site Support Visit of Agri Expert & Training(24 Times in 1 Year)24
Freight and Installation1

बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • सबसे पहले आधिकारिक पेज पर जाएँ
  • पेज में दी गई जानकारी पढ़ें और अंत में शर्तों की स्वीकार कर के “Agree & Continue” पर क्लिक करें
Do Read  Bihar Corona Sahayta Yojana | Download App apk |बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप के जरिए कैसे मिलेंगे 1000 रूपए, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पंजीकरण प्रक्रिया
bihar rooftop gardening scheme apply
  • अगले पेज पर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। मांगे जाने पर दस्तावेज आपको ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने होंगे
chhat par bagwaani online application form
  • सारी जानकारी सही से भर के फॉर्म सबमिट कर दें

आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी | संबंधित खता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा – कार्यदेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी |

यह भी जरूर पढ़ें

बिहार में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है

बिहार में ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे देखते हैं

अपना खाता बिहार

बिहार सरकार की सभी नई योजनाएं

Chhat par Bagwaani | बिहार छत पर बागवानी सब्सिडी

योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी और लाभ छत पर बागवानी योजना के तहत कई प्रकार के कीड़े और इसी तरह के जीवों को एक वर्ष तक खेती के लिए प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत छत पर बागवानी के लिए प्रति 300 वर्ग फुट प्रति इकाई 25,000 रुपये की अधिकतम लागत के 50% की दर से अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी। इस अनुदान का उपयोग प्लास्टिक शीट शीट, कंटेनर, ट्रे, सब्जी/फल/फूलों के बीज/पौधे, उर्वरक और यूएफ टॉप गार्डनिंग के लिए सिंचाई के लिए किया जाएगा। एक व्यक्ति को एक से अधिक यूनिट प्राप्त नहीं होगी।

Bihar Rooftop Gardening Scheme – Check Status

  • अगर आपने आवेदन कर लिया है और आवेदन की स्तिथि देखना चाह रहे हैं तो ये करें :
  • ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिली होगी, उसे सामने रखें
  • सबसे पहले स्टेटस चेक पेज पर जाएँ
  • अपनी एप्लीकेशन आईडी डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करें
Do Read  बिहार भूलेख -ऑनलाइन खतौनी नकल|Bihar Bhulekh Khatauni Nakal in Hindi| bihar bhulekh
bihar chhat par kheti application status
  • अब आपको आवेदन आवेदन की ताज़ा स्तिथि (Status) की जानकारी स्क्रीन पर दिख जायेगी

जरुरी

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

बिहार सरकार की छत पर बागवानी योजना क्या है?

इस योजना के तहत छत पर बागवानी करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी

अभी तक यह योजना कौन कौन से जिलों में लागू है?

फिलहाल यह योजना पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी,समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी,काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर प्रखण्डों में लागू है। जल्द ही अन्य जिलों में भी यह शुरू की जायेगी |

योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें |

Last Updated on August 17, 2021 by Vaibhav Tiwari

endarchives