भारतगैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडेन गैस एजेंसी ऑनलाइन|bharatgas-hindustan-petroleum-and-indane-gas-agency-online dealership online application form
प्यारे दोस्तों आप सभी को हम लेकर आए हैं खुशी का मौका भारत गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडेन गैस एजेंसी आप ऑनलाइन ले सकते हैं| मेरे प्यारे दोस्तों आप जिस भी जगह पर HP गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं |
वहां पर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं |मेरे प्यारे दोस्तों आप किस प्रकार रिप्लाई करोगे तथा इसके लिए पात्रता क्या होगी क्या कागजात चाहिए |कितनी जमीन चाहिए यह सारी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं |कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |और जो भी जानकारी है उसको ध्यान पूर्वक रखकर गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करें|
LPG Gas agecny| LPG गैस एजेंसी
- भारतगैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडेन गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन-फॉर्म पर जाना होगा। योजना के तहत आवेदन-पत्र जमा करने के लिए “आवेदकों के लिए उपयोगकर्त्ता पुस्तिका- एलपीजी वितरक चयन” पर क्लिक कर दिशानिर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आवेदक किसी भी कार्यालय में जमा करना आवश्यक नहीं है। योजना के तहत आवेदक को लॉट्स ड्रा के द्वारा चयन जाएगा।
भारतगैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडेन गैस एजेंसी लेने के लिए पात्रता
प्यारे दोस्तों यदि आप HP गैस भारत गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम या इंडेन गैस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं एजेंसी देना चाहते हैं| उसके लिए यदि आप इस पात्रता को पूरी करते हो तभी आप गैस एजेंसी असानी पूर्वक ले सकते हो|
- आवेदनकर्ता भारत का रहने वाला होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए |
- आवेदनकर्ता फिजिकली मेंटली तौर पर ठीक होना चाहिए ताकि वह के बिजनेस अच्छे से कर सके |
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
गैस एजेंसी लेने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए
दोस्तों अभी हम आपको बताएंगे कि यदि आप गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपके पास कितनी जमीन होनी चाहिए तभी आप गैस एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हो|
शहरी वितरक-
गोडाउन के लिए कम से कम 8000 kg
प्लॉट कम से कम 25- 30 मीटर
ग्रामीण वितरक-
गोडाउन कैपेसिटी 5000 kg
प्लॉट कम से कम 21- 26 मीटर
दुर्गम क्षेत्र वितरक –
गोडाउन स्टोरेज 3000 kg
प्लॉट के लिए 15 -16 मीटर
एलपीजी वितरकों के विभिन्न प्रकार Types of LPG Distributorships
अगर आप नए एलपीजी एजेंसी खोलने में रुचि रखते हैं। तो, क्या आप जानते हैं कि कितने प्रकार की डीलरशिप हैं? अगर नहीं तो जनकरी नीचे दी गयी है।
शहरी वितरक – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा और कड़ाई से नगरपालिका सीमा के भीतर प्रतिबंधित हो जाएगी।
ररवन वितरक – इस प्रकार के वितरक का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के एलपीजी गैस वितरक केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत वितरक अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है
नई डिस्ट्रीब्युटरशिप कैसे पाये ?
एचपीसीएल नये डिस्ट्रीब्युटरशिप के लिए समाचार पत्र में हिन्दी, अंग्रेजी तथा क्षेत्र की अन्य स्थानीय भाषाओं में विज्ञापन जारी करती है। कृपया अपने रुची के स्थान में, इस तरह के विज्ञापन देखें। ऐसे विज्ञापनों में दिए गये पात्रता मानदंड की पूर्ती करने वाले प्राप्त आवेदनों में से चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप एलपीजी डिस्ट्रीब्युटरशिप की हमारी विवरणिका देख सकते हैं। किसी भी अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमारे निकटतम क्षेत्रीय कार्यालय (लोकेटर) से संपर्क करें।
भारतगैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडेन गैस एजेंसी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा
https://www.lpgvitarakchayan.in/new-registration.php
https://www.bharatpetroleum.com/bharat-petroleum-for/business-associates/distributors.aspx
https://www.iocl.com/Talktous/LPG_Guidelines.aspx
- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन करनी होगी|
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका एक ओटीपी जनरेट होगा|
- ओटीपी जो आपको जनरेट होगा उसको आप को इस में भरना होगा
- उसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा|
- इसके बाद आप इसमें अपना मोबाइल नंबर ईमेल ID और पासवर्ड करके लॉगिन कर सकते हो|
- अब आप अपनी स्टेट सेलेक्ट करें और क्लिक करें
- आपके पास क्लिक करने के बाद लोकेशन दिखाई देगी
- इसके बाद आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपनी सारी डिटेल फोटोग्राफ सिग्नेचर अपडेट करें|
- फिर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन की फीस देनी होगी|
- जब आप यह चीज दे दोगे तब आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा|
- इस प्रकार आप चेक कर सकते हो कि आपने गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है
- आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास रख सकते हो
नए गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए गैर-वापसी आवेदन शुल्क
वितरक का प्रकार | आवेदक श्रेणी | आवेदन शुल्क |
शहरी और ररवन वितरक | सामान्य | 10,000 रु |
अ. पि. व. | 5,000 रु | |
अ. जा. / अ.ज.जा. | 3,000 रु | |
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक: | सामान्य | 8,000 रु |
अ. पि. व. | 4,000 रु | |
अ. जा. / अ.ज.जा. | 2,500 रु |
वितरक का प्रकार | आवेदक श्रेणी | उम्मीदवार द्वारा एफवीसी से पहले जमा की जाने वाली ( सुरक्षा जमा का 10% ) |
शहरी और ररवन वितरक | सामान्य | 50,000 रु |
अ. पि. व. | 40,000 रु | |
अ. जा. / अ.ज.जा. | 30,000 रु | |
ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक: | सामान्य | 40,000 रु |
अ. पि. व. | 30,000 रु | |
अ. जा. / अ.ज.जा. | 20,000 रु |
महत्वपूर्ण लिंक हैं:
- इंडैन एलपीजी गैस डीलरशिप के लिए आवेदन करें
- नई एचपी गैस एजेंसी के लिए आवेदन करें
- भारत गैस वितरक गैस एजेंसी के लिए आवेदन करें
हेल्पलाइन नंबर
कर्नाटक – 99640 23456
तमिलनाडु – 90922 23456
चंडीगढ़ – 98556 23456
गुजरात -98244 23456
आंध्र प्रदेश -96660 23456
पश्चिम बंगाल – 90888 23456
लखनऊ – 98896 23456
महाराष्ट्र /गोवा – 88888 23456
पटना – 95071 23456
केरल – 99610 23456
दिल्ली – 99909 23456
गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद – 99909 23456
मेरे प्यारे दोस्तों इंडेन गैस एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित यदि आपको कुछ पता नहीं चल रहा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगी कृपया कमेंट कर पूछें|दोस्तों कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले आप लेटेस्ट आर्टिकल्स को पढ़ सकते हो