ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana, Online Registation Form 2021 | आवेदन कैसे करें

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब ! आशा है सकुशल होंगे | इस लेख में बात करेंगे अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की! जी हां, COVID 19 आपदा के दौरान बड़े काम की है Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana | इस योजना के अंतर्गत नौकर नौकरी छूट जाने के बाद भी 2 साल तक सरकार पैसे देती है|

ESIC ने अपने ट्वीट में कहा की इस योजना के अंतर्गत नौकरी चले जाने पर केंद्र सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है इसीलिए किसी वजह से अगर आपका रोजगार छूट गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी आमदनी का नुकसान होगा |

बीमित व्यक्ति कल्याण योजना | ESIC Bimit Vyakti Kalyan Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को आर्थिक मदद राशि सीधे बैंक खाते में मिल जाती है |इस योजना की शुरुआत ईएसआई कॉरपोरेशन की 175 में मीटिंग में जो 18 सितंबर 2018 को हुई थी उसमें घोषणा की गई थी |

Eligibility Criteria | योग्यता की शर्तें

  • आवेदक राहत का दावा करने की अवधि के दौरान बेरोजगार होना चाहिए |
  • आवेदक को उसकी बेरोजगारी से ठीक पहले दो साल की अवधि के लिए योग्य रोजगार में होना चाहिए|
  • आवेदक ने कम से कम 78 दिन प्रत्येक पूर्ववर्ती चार योगदान अवधि के दौरान योगदान दिया हो |
  • बीमित व्यक्ति के आधार और बैंक खाते को बीमित व्यक्ति डेटा आधार के साथ जुड़ा हुआ हो

किसे लाभ नहीं मिलेगा

  • अगर किसी व्यक्ति को दुराचार या सजा स्वरूप कंपनी से निकाल दिया जाता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा
  • अगर व्यक्ति पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो वह भी इस योजना का पात्र नहीं होगा
  • अपनी इच्छा से अगर किसी व्यक्ति ने रिटायरमेंट ली है जिसे बीआरएस भी कहा जाता है तो ऐसी स्थिति में भी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा

हाल ही में किए गए हैं कुछ नए बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें Atal Bimit Vyakti Yojana में हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं :

  • जॉब में रहने की अवधि पहले कम से कम 2 साल थी जिसे अब घटाकर 6 महीने कर दिया गया है
  • लाभ उठाने के लिए रकम के योगदान की शर्त 78 दिन कर दी गई है

ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana | Registration, Online Application Form

योजना का आधिकारिक नामAtal Beemit Vyakti Kalyan Yojana
योजना प्रारंभ होने की तारीखसितंबर 2018
पात्रताईएसआई एक्ट 1948 के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारी
योजना का लाभबेरोजगार होने की स्थिति में भी लाभार्थी को केंद्र सरकार 24 महीने तक आर्थिक सहायता देगी
संबंधित विभागकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)
अधिकारिक पोर्टलesic.nic.in

इससे पहले योजना की अधिक जानकारी आपको दें, ईएसआईसी द्वारा जारी किए गए ट्वीट अवश्य देखें :

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना आवेदन फॉर्म | Bimit Vyakti Yojana, Apply, Online Form 2021

आइए अब जाने की योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा ।

  • सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा (“जरूरी” सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर ले)
  • ध्यान रहे आवेदन फॉर्म में दो प्रारूप AB-1 & AB-2 होंगे, दोनों को सही से भरिए |
  • इसके बाद आपको क्लेम फॉर्म पर साइन करना होगा और AB-2 फॉर्म पर पर पुराने “Employer” के किसी आधिकारिक अधिकारी द्वारा साइन लेने होंगे|
  • आवेदन फॉर्म व एक कैंसल्ड चेक और खुद से अटेस्ट की गई पासबुक की फोटो कॉपी ESIC ब्रांच ऑफिस में जमा करें

नोट: नजदीकी ब्रांच का पता यहां से लगाएं

  • इस फॉर्म के साथ 20 रुपए का नॉन-ज्‍यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी से एफिडेविड भी देना अनिवार्य है

जरूरी

संबंधित प्रश्न उत्तर

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

मोदी सरकार की इस योजना के तहत कर्मचारियों को 2 साल तक तक पैसे मिलेंगे। इसके तहत नौकरी जाने पर 2 साल तक आर्थिक मदद देने का प्रावधान है।

योजना का लाभ किसे मिलेगा?

बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो संगठित क्षेत्र में जॉब करते हैं और जिनका पैसा PF/ESI में कटता है।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आवेदक को संबंधित विभाग द्वारा भरना होगा साथ में जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे,20 रुपए का नॉन-ज्‍यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटरी से एफिडेविड भी देना होगा और ESIC ब्रांच ऑफिस में जमा करना होगा

क्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है | आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार है जा रहे हैं इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा | डाउनलोड करने भरने और जमा करने की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है |

Last Updated on May 9, 2021 by Vaibhav Tiwari