राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची |(ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें) COVID Anugrah Bhugtan List, Check Online

COVID -19 Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana Payment Status & Beneficiary List, राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट, 1st/2nd भुगतान किस्त,स्तिथि देखे,

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में जानेंगे के कैसे आप राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना (Ex Gratia Payment) की प्रथम और द्वितीय सूची में अपना नाम और भुगतान की स्तिथि (Status) देख सकते हैं | कोविड आपदा के दौरान राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग की आर्थिक सहायता के लिए अनुग्रह योजना के शुरुवात की है | इस योजना में कुल 2500 रुपये की राशि दो किश्तों में मुहैया कराई जा रही है | योजना में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ऑनलाइन सूची (Beneficiary List)और राशि की स्तिथि (Payment Status) भी ऑनलाइन ही दिखाई जा रही है जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है |

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो इस लेख को पढ़ कर सूची में अपना नाम और 1st/2nd सूची में पेमेंट स्तिथि भी देख सकते हैं

राजस्थान अनुग्रह योजना, लाभार्थियों की मिल रहे हैं रुपये 2500

आईये अब थोड़ा विस्तार से जानें के इस योजना के तहत कितनी राशि मिल रही है और भुगतान कैसे किया जा रहा है

दोस्तों इस स्कीम के जरिये श्रमिकों को लॉक-डाउन की स्थिति में 2500 रूपये की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में दी जा रही है | ध्यान रहे यह राशि एकमुश्त राशि नहीं है यह आपको दो किश्तों के माध्यम से मिलेगी | पहली किश्त, कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I, हजार रुपये की जबकि दूसरी किश्त , कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II, पंद्रहसौ रुपये की है | दोनों किश्तों के लाभार्थियों की लिस्ट और भुगतान की स्तिथि ऑनलाइन ही देखि जा सकती है

Rajasthan Ex–Gratia (अनुग्रह भुगतान) Yojana, 1st/2nd किश्त, Payment Status

इस योजना को इंग्लिश में “Rajasthan Ex-Gratia Yojana” कहा जा रहा है | आप नाम को लेकर किसी दुविधा में न रहें |

किन लोगों की मिलेगी अनुग्रह योजना के माध्यम से रुपये की सहायता राशि

इस योजना का सीधा लाभ उन दैनिक मजदूरों को दिया जा रहा है जो, लॉक-डाउन की स्थिति में अपना काम नहीं कर पा रहे हैं और जिसके कारण उन्हें अपना घर चलने में मुश्किल आ रही है |

  • केवल BPL राशन कार्ड धारकों ही लाभ दिया जा रहा है।
  • जॉब कार्ड व श्रमिक कार्ड धारक भी इस योजना के पात्र हैं
  • अन्‍त्‍योदय राशन कार्ड धारकों को भी अनुग्रह योजना का फायदा मिलेगा

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana के तहत प्रदेश के लाखों लोगो को लाभ मिल रहा है | अशोक गेहलोत सरकार का यह सराहनीय कदम है |

राजस्थान कोविड-19 अनुग्रह योजना | Rs. 2500 भुगतान राशि, किश्त पेमेंट स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखें

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे भेजी जा रही है | लाभार्थियों को जानकारी देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि यानी पेमेंट या भुगतान किश्त की जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है | आगे बताई गई जानकारी को फॉलो कर के आप भी जान सकते हैं के आपकी सहायता राशि जारी हुई या नहीं

अनुग्रह योजना के अंतर्गत जारी हो चुकी है 1000 रुपये की पहली किश्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हजार रुपये की पहली किश्त लाभार्थियों के खाते में डाली जा चुकी है | अभी तक आपके खाते में यह राशि आ चुकी होगी | वेरीफाई करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का सहारा लें

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान योजना के प्रमुख बिंदु

  • ]गरीब ,श्रमिक ,]मजदुर वर्ग को 2500 रूपये की सहायता दी जा रही है
  • सहायता राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खातों में पहुंचाई जा रही है
  • 2500 रुपए के कुल राशि दो चरणों या किश्तों में दी जा रही है, 1000 रुपये की पहले किश्त रुपये की और 1500 रुपये की दूसरी किश्त

Anugrah Bhugtan | राजस्थान कोरोना/COVID 19 सहायता राशि की पहली लिस्ट

आप दिए गए चरणों का पालन करने राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना (1 Instalment) पहली किस्त देख सकते हैं।

Official website to check Rajasthan Rs. 2500 Help 1st 2nd Installment & Payment Status
  • शुरू में ही दिए गए “कोविड-19” सेक्शन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I(1000 रुपये की किस्त)” विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा
Ex Gratia Payment 1 Status Check
  • अब मांगी गयी जानकारी जैसे जिला, नगर निकाय, ब्लॉक आदि का चुनाव करें और खोजें बटन पर क्लिक करें
District Wise Payment Status
  • आपके चुनाव के अनुसार अब गाँव या वार्ड सूचि आ जाएगी, अपने गाँव या वार्ड के नाम के सामने अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करें |
  • अब चुने हुए क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की सूचि और भुगतान की राशि और भुगतान की स्तिथि आदि तमाम जानकारी आपको पेज पर दिख जाएगी
RajasthanAnugrh Yojana List

Rajasthan Ex Gratia 2nd Installment Payment Status, Beneficiary List

अब बात करेंगे अनुग्रह भुगतान की दूसरी किश्त की स्तिथि और लाभार्थियों के नाम ऑनलाइन कैसे देखें |

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जानकार कोविड 19 सेक्शन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I(1000 रुपये की किस्त)” विकल्प पर क्लिक करें
Official Page to Check 2nd List
  • अब नए पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी चुनें
jan suchna portal ex gratia 2nd payment status check
  • अगले पेज में आपको अपने वार्ड , या गाँव का चयन करके उसके सामने दिए गए “अधिक जानकारी” के बटन पर क्लिक करें
राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची |(ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें) COVID Anugrah Bhugtan List, Check Online
  • इस तरह से आप आसानी से राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना/ EX Gratia Payment (1st/2nd Installment) की स्तिथि जान सकते हैं

जरुरी दस्तावेज और जानकारियां

योजना सम्बंधित आर्डर

आधिकारिक पेज

Last Updated on May 5, 2021 by

endarchives