[Airtel, Jio] 5G Mobile Tower के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, इंस्टालेशन रिक्वेस्ट एप्लीकेशन

Airtel, Jio 5G मोबाइल टावर लगवाने के लिए कैसे रिक्वेस्ट करें, Mobile Tower Installation ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी

मोबाईल टावर कैसे लगवाएं – Airtel, Jio 5G Mobile Tower आवेदन फॉर्म

आज के के समय में मोबाइल की उपयोगिता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है मोबाइल के बिना आज के जीवन की कल्पना असंभव है। अमूमन हर उस व्यक्ति के पास मोबाइल है जो थोड़ा भी कमाता है। परिवार के लगभग सभी सदस्य के पास मोबाइल है, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के पास मोबाइल रहता ही है। मोबाइल से आज हम हर प्रकार के काम निपटा लेते है। मोबाइल से कई लोगों का जीवन यापन चलता है कुछ लोग मोबाइल पर ही अपना काम करते हैं, कुछ लोग मोबाइल बेचने का और सुधारने का काम करके अपना जीवन चलाते

परंतु मोबाइल के नेटवर्क के बिना मोबाइल की कोई महत्वता नहीं है जब तक मोबाइल मैं नेटवर्क नहीं है मोबाइल बस एक खिलौने की तरह है या यूं कहें कि मोबाइल का नेटवर्क ही मोबाइल की जान है। नेटवर्क के लिए दोस्तों नेटवर्क टावर की जरूरत पड़ती है नेटवर्क टावर के कारण ही मोबाइल में नेटवर्क आता है और हम मोबाइल को पूरी तरह से उपयोग कर पाते हैं। आज हमारे देश में कई प्रकार की टेलीकॉम कंपनी काम कर रही हो जैसे कि एयरटेल, जिओ, आइडिया आदि

एयरटेल (Airtel) मोबाइल टावर

एयरटेल आज हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी और विश्व की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। भारत के साथ-साथ एयरटेल 18 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। एयरटेल 3G, 4G मोबाइल सर्विसेज और फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

जीओ (JIO) मोबाइल टावर

जीओ हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का एक सहायक संगठन है। यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जीओ 4G सर्विस उपलब्ध करवाता है।

जीओ ओटीटी (Over The Top/OTT), फिक्स लाइन टेलीफोन, इंटरनेट और मोबाईल फोन की सुविधा अपने ग्राहकों को देता है।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • आपके पास करीब 1500 से 2000 स्क्वायर फीट की जमीन होना चाहिए
  • अगर आप छत पर टावर लगवाना चाहते हैं तो 300 से 500 स्क्वायर फीट की जगह छत पर होना चाहिए
  • जिस जगह आप टावर लगवाना चाहते हैं उसके 100 मीटर के दायरे में कोई अस्पताल नहीं होना चाहिए
  • मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको आपके पड़ोसियों की और म्युनिसिपैलिटी की इजाजत लेना रहेगी, उनके द्वारा आपको एक एनओसी जिसका मतलब है No Objection Certificate (NOC) लेना होगा
  • इसके अलावा आपके पास जिस स्थान पर आप टावर लगवाना चाहते हैं उससे संबंधित प्रॉपर्टी के सभी दस्तावेज पूरे होना चाहिए
  • आपका एड्रेस और आईडी प्रूफ
  • आपके बैंक खाते की जानकारी
  • अगर आप छत पर टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको उस बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट (Structural Safety Certificate) भी होना चाहिए

मोबाइल टावर कैसे लगवाएं, Installation आवेदन फॉर्म

दोस्तो टेलीकॉम कंपनियां सीधे तौर पर मोबाइल टावर को स्थापित नहीं करती वे किसी दूसरी कंपनियों के द्वारा मोबाइल टावर जगह जगह लगवाती है। हमारे देश में कई कंपनियां हैं जो मोबाइल टावर लगाने का काम करती है जैसे कि एयरसेल (Aircel), भारती इंफृाटेल लिमिटेड (Bharti Infrared Ltd), इंडस टावर (Indus Tower) आदि।

एयरटेल मोबाइल टावर लगवाने की प्रक्रिया

आज हम जानेंगे कि इंडस टावर कंपनी के माध्यम से किस प्रकार हम एयरटैल मोबाइल टावर लगा सकते हैं:

  • इंडस टावर के माध्यम से मोबाइल टावर लगवाने के लिए हम ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हमें इंडस टावर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या आप नीचे दी गई लिंक द्वारा भी सीधे इंडस टावर की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद हमें लैंड ओनर (Land owner) विकल्प का चयन करे
mobile tower apply
  • उसके बाद हमें रजिस्टर युअर प्रापर्टी (Register Your Property) पर क्लिक करना और मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें फिर हमें सेंड ओटीपी (Send OTP) ऑप्शन पर क्लिक करना है मोबाईल पर मिले ओटीपी को दर्ज करे
5g mobile tower apply
  • फिर जिस स्थान पर हम टावर लगवाना चाहते हैं वहां का पिन कोड डालना है, पिन कोड डालने के बाद बाकी की मांगी गई जानकारी हमें डालना है फिर कंफर्म लोकेशन (Confirm Location) पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद फिर हमें टावर लगाने की जगह का एड्रेस, प्रॉपर्टी की कैटेगरी, उसकी ऑनर आदि की जानकारी प्रदान करना है और फिनिश एंड सबमिट (Finish & Submit) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
मोबाइल टावर कैसे लगवाते हैं
  • इस प्रकार हमारा ऑनलाइन पंजीयन पूरा हो जाता है।


अब मोबाइल कंपनी को अगर लगता है कि हमने जिस स्थान का चयन किया है उस स्थान पर टावर लगाना उचित है तो कंपनी के अधिकारी वहां आकर निरीक्षण करते हैं और अपना निरीक्षण पूरा होने के बाद टावर लगाने की अनुमति प्रदान करते हैं।

जरूर पढ़ें

SBI Pension Seva Portal

Driving License Download

UP Bhu Naksha ऑनलाइन देखें

यूपी कोविड टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन देखें

छत्तीसगढ़ ऑनलाइन जनगणना रजिस्ट्रेशन

Kusum Yojana Maharashtra

Sarkari Yojana 2021 Check

जिओ टावर मोबाइल टावर लगवाने की प्रक्रिया

Jio Mobile Tower लगाने के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  • सबसे पहले जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाएं या साथ दी गई इस लिंक पर क्लिक कर कर कि आप सीधे वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं https://www.jio.com/partner-with-jio
  • वहां आपको दो विकल्प दिखेंगे आय हेव अ लैंड आर प्लाट (I have a land or plot) और आय हेव अ बिल्डिंग (I have a building)
[Airtel, Jio] 5G Mobile Tower के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, इंस्टालेशन रिक्वेस्ट एप्लीकेशन
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन करें और प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद टावर लगवाने वाली जगह के अनुसार पिन कोड दर्ज करें और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
[Airtel, Jio] 5G Mobile Tower के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, इंस्टालेशन रिक्वेस्ट एप्लीकेशन
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और जेनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद मांगी गई जानकारियों जैसे जमीन का पता, उसके मालिक का नाम आदि दर्ज करें और अब कन्फर्मेशन पर क्लिक करें
[Airtel, Jio] 5G Mobile Tower के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, इंस्टालेशन रिक्वेस्ट एप्लीकेशन
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और जगह की जांच करने के बाद टावर लगाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

मोबाइल टावर इंस्टालेशन के बाद कितना मिलता है किराया

टावर लगाने के लिए हमें कोई राशि कंपनी को नहीं देना होती, बल्कि कंपनी ही हमें उस जगह का किराया प्रदान करती है।

जगह के अनुसार यह किराया 10,000 से लेकर 50,000 रुपयों तक हो सकता है, निर्भर करता है टावर लगने वाली जगह कंपनी को कितना लाभ होता है उस इलाके में कंपनी के कितने उपभोक्ता मौजूद हैं।

जरुरी लिंक

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या ग्रामीण इलाकों में भी ऑनलाइन पंजीयन के द्वारा मोबाइल टावर लगाए जा सकते हैं?

हाँ ऑनलाइन पंजीयन के द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मोबाइल टावर लगाए जा सकते हैं।

मोबाइल टावर लगाने के लिए सबसे जरुरी बात क्या है?

मोबाइल टावर लगाने के लिए तय की गई जगह के आसपास के 100 मीटर दायरे में कोई अस्पताल नहीं होना चाहिए।

क्या मोबाइल टावर लगवाने के लिए किसी प्रकार की राशि जमा करनी होती है?

नहीं मोबाइल टावर लगाने के लिए कोई राशि जमा नहीं करनी होती, बल्कि टावर कंपनी ही आपको आप की जगह का किराया देती है।

Last Updated on September 27, 2021 by Vaibhav Tiwari

endarchives