Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन “आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड

भारत सरकार की कोरोना वायरस ट्रैकिंग एप जिसका नाम है आरोग्य सेतु | जानिये कैसे डाउनलोड करें और इस्तेमाल कैसे करें – Arogya Setu App Details in Hindi

कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में किस तेजी से मानव विनाश का कारण बन रहा है यह तो हम सभी जानते हैं, सरकारों द्वारा किया गया लॉकडाउन काम तो कर रहा है। लेकिन उतना कारगर साबित होता नहीं दिख रहा है। लिहाजा सरकार द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है जिसकी मदद से आसानी से आप यह पता लगा पाएंगे की आप किसी कोरोना मरीज के आस पास तो नहीं है। यह संभव हो पाया है हाल ही में लॉन्च की गई एक एप के जरिए, जिसका नाम है आरोग्य सेतु |

यह एप आपको किसी भी कोरोना मरीज के आस पास होने पर सिग्नल देगी। यही नहीं अगर आप किसी ऐसी जगह से गुजर रहे हैं, जंहा कोरोना मरीजों की संख्या बहुत अधिक है तो Aarogya Setu आपको इस स्थिति में भी अलर्ट कर देगी। हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस एप से जुड़ी सभी  जरूरी जानकारी देंगे, साथ ही आपको इस डाउनलोड और काम करने की प्रक्रिया भी समझाएंगे।

Arogya Setu Mobile App Details in English

आरोग्य सेतु एप | भारत की कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल एप्लीकेशन “Arogya Setu” डाउनलोड करें 

Aarogya Setu के फीचर्स और कैसे करती है काम

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से जुड़े मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में तकनीक का ऐसा इस्तेमाल बहुत ही सराहनीय है। आरोग्य सेतु नाम की यह ऐप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है | इसे कोरोना एप भी कहा जा रहा है | यह एप्लीकेशन एंड्रोयड फोन और आईफोन दोनो के लिए बनाई गई है। इस ऐप में बहुत ही एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आरोग्य सेतु ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर के जरिए यह बताने में सक्ष्म है कि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आस पास तो नहीं हो, साथ ही कंही आप ऐसे व्यक्ति के आस पास से तो नहीं गुजरे जो कोरोना संक्रमित पाया गया हो।

इसके अलावा ऐप में कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं। आरोग्य सेतु के जरिए आप COVID19 से जुड़े हेल्प सेंटरर्स से संपर्क कर सकते हैं साथ ही इसमे सेल्फ असेसमेंट टेस्ट भी शामिल है, जिसकी वजह से आप यह देख सकते हैं कि कंहा आप पर कोरोना संक्रमण का खतरा तो नहीं है।

यह भी पढ़ें :

कोरोना वायरस टिप्स 

COVID Booster Dose Registration

Corbevax vaccine registration

आरोग्य सेतु अप्प डाउनलोड | प्ले स्टोर, iOS स्टोर या apk डाउनलोड 

कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी यह अप्प:

  • एंड्राइड 5.1 या इसके ऊपर चलने वाले डिवाइस पर
  • iOS 10.3 या इसके ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस
Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन के प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद बिना गैप दिए AarogyaSetu सर्च करना होगा। सर्च के रिजल्ट आते ही, हो सकता है आपके सामने कई ऐप आएंग। इसमे से ऑफिशियल ऐप की पहचना नीचे लिखे कंपनी के नाम के जरिए की जा सकती है। जिस ऐप के नीचे NIC eGov Mobile Apps  यह नाम दिया गया होगा, वही ऑफिशियल ऐप होगी। उसे ही डाउनलोड करें।

जरुरी लिंक्स

आरोग्य सेतु / भारत सरकार की कोरोना वायरस एप कैसे करें इस्तेमाल

  • जैसे ही ऐप डाउनलोड होगी अपने आप इनस्टॉल हो जाएगी |
  • इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, जैसे लोकेशन एक्सेस, मोबाइल नंबर, और ब्लुटूथ एक्सेस। जब आप परमिशन दे देंगे तो एक अन्य पेज खुल जाएगाAarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड
  • दर्ज किए गए नंबर प ओटीपी आएगा, जिसे आपको ऐप में डालना होगा।
  • अब आपसे आपकी उम्र, नाम और प्रोफेश जैसी चीजे पूछी जाएंगी जिन्हे भरना अनिवार्य नहीं है, आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस ऐप के जरिए वॉलिंटियर बनना चाहते हैं तो आप उसके लिए इनरोल कर सकते हैं।
  • आरोग्य सेतु लोकेशन और सोशल ग्राफ के जरिए यह बताता है कि आप सेफ जोन में हैं या किसी डेंजर जोन में। साथ ही अगर आप किसी डेंजर जोन में हैं तो यह ऐप आपको चेकअप कराने के लिए अलर्ट भी देगा।Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड
  • आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन में हर राज्य के कोरोना हेल्प सेंटर्स के नंबर मौजूद हैं।
  • ऐप में आपको सेल्फ असेसमेंट का विक्लप भी दिया गया है। जिसमे आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। जवाबो से पता चल जाएगा कि आप कोरोना संक्रमित है या नहीं।Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड
  • इस ऐप के जरिए आप कोरोना वायरस के लक्ष्णों के बारे में पता कर सकते हैं। साथ ही आप अपना ख्याल कैसे रखें ये ऐप यह भी बताती है। इसके अलाव आइसोलेश के बारे में भी जानकारी मुहैया कराती है।
  • ऐप को 11 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें | कोरोना वायरस एप्लीकेशन "आरोग्य सेतु अप्प, प्ले स्टोर,apk डाउनलोड

यह भी जरूर पढ़ें:

Cowin App

ePathshala App

AP Abhayam App

AP Sand booking App

Mitron Atmanirbhar Apps

New Sarkari Yojana Updates 2023

Last Updated on August 3, 2022 by Vaibhav Tiwari

endarchives