7वां वेतन आयोग|सातवां वेतन आयोग|7th pay commission|7वां वेतन आयोग
प्यारे दोस्तों आज हम आपको सातवें आयोग सातवें वेतन आयोग के बारे में जानकारी देंगे जो सरकारी कर्मचारियों के लिए एक तोहफा लेकर आएगी इस सातवें वेतन आयोग में रिपोर्ट पेश करी जाएगी जिससे सरकारी कर्मचारियों को बहुत ही लाभ होगा इससे बहुत सारे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी तथा जो रिटायर हो चुके हैं उनकी पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी हर कोई चाहता है कि उनका वेतन बढ़ जाए अब यह सपना साकार होगा किसी सातवें वेतन आयोग के आने के बाद वेतन बनने के साथ-साथ 10 करोड़ लोगों को नौकरी भी दी जाएगी |
सातवां वेतन आयोग
अर्धसैनिक बल के विकलांग जवानों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये
केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में बदलाव को मंजूरी
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया गया
7th pay commission
सातवें वेतन आयोग से इन को बहुत ही लाभ होगा
इंडियन रेलवे
प्राइमरी टीचर
असिस्टेंट प्रोफेसर
हाई स्कूल टीचर
नॉन टीचिंग स्टाफ
आर्मी कर्मचारी
पीजीटी टीचर
एसोसिएट प्रोफेसर
आर्मी पेंशनर
बैंक कर्मचारी
BSF
वॉचमैन
लेक्चरर
प्रिंसिपल
हेडमास्टर
डॉक्टर
इंजीनियर
एयरपोर्ट
केवीएस
टीचर
लैब असिस्टेंट
लाइब्रेरियन
लोअर डिवीजन क्लर्क
नर्सिंग
पॉलिटेक्निक
पुलिस
UGC
ITI
केंद्रीय विद्यालय
जूनियर क्लर्क
मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर भत्ता
- निम्न श्रेणी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम HRA भत्ता तय किया गया है जो शहरों के मुताबिक 5400, 3600 तथा 1800 रुपये होगा. इनमें जो भी प्रतिशत में ज्यादा होगा उसका भुगतान किया जाएगा.
- शांति वाले इलाकों में तैनात सेना के जवानों को अब राशन भत्ता नकद मिलेगा. सीधा उनके खाते में जमा होगा.
- सेना के लिए सियाचिन भत्ता लेवल-9 के लिए 42,500 और लेवल-8 के लिए 30,000 रुपये होगा.
- रेलवे कर्मचारियों के भत्ते पर बाद में होगा विचार.
- पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा भत्ता 1,000 रुपये प्रति माह
दोस्तों अगर आप 7th पे कमिशन से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं